ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बीजद समर्थकों ने केन्द्रीय मंत्री की कार पर फेंके अंडे

By भाषा | Updated: November 21, 2021 19:05 IST2021-11-21T19:05:24+5:302021-11-21T19:05:24+5:30

BJD supporters throw eggs at Union Minister's car in Odisha's Kendrapara | ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बीजद समर्थकों ने केन्द्रीय मंत्री की कार पर फेंके अंडे

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बीजद समर्थकों ने केन्द्रीय मंत्री की कार पर फेंके अंडे

भुवनेश्वर, 21 नवंबर ओडिशा के केंद्रपाड़ा में रविवार को रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू के वाहन को निशाना बनाकर कथित तौर पर अंडे फेंके।

केन्द्रीय जल शक्ति एवं जनजातीय मामलों के राज्यमंत्री बिश्वेश्वर टुडू केंद्रपाड़ा स्वायत्त कॉलेज में एक बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे थे। यह घटना जिले के तिनिमुहानी इलाके में हुई। टुडू ने कहा कि वह इस प्रकार के प्रदर्शनों की परवाह नहीं करते।

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के प्रवक्ता ब्योमकेश रे ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पार्टी ने सोमवार से तीन दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है।

बीजद नेता ने पिछले साढ़े तीन साल में रसोई गैस की कीमतों में 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने का दावा करते हुए अच्छे दिन के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वादे पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार रसोई गैस की कीमत कम नहीं करती तब तक बीजद विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा।

ब्योमकेश रे ने कहा, ‘‘जहां एक तरफ केन्द्र का दावा है कि रसोई गैस सिलेंडर के उपयोग में 98 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण से पता चलता है कि वृद्धि केवल 20 प्रतिशत है, जो एक सामान्य प्रक्रिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJD supporters throw eggs at Union Minister's car in Odisha's Kendrapara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे