बीजद, कांग्रेस उम्मीदवारों ने ओडिशा में पिपली विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये

By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:33 IST2021-03-30T19:33:19+5:302021-03-30T19:33:19+5:30

BJD, Congress candidates filed their nomination papers for the Pipli assembly by-election in Odisha | बीजद, कांग्रेस उम्मीदवारों ने ओडिशा में पिपली विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये

बीजद, कांग्रेस उम्मीदवारों ने ओडिशा में पिपली विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये

पुरी, 30 मार्च ओडिशा के पुरी जिले की पिपली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को राज्य में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार रुद्रप्रताप महारथी और कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत मंगराज ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

उपचुनाव 17 अप्रैल को होना है। अक्टूबर 2020 में रुद्रप्रताप के पिता प्रदीप महारथी के निधन के चलते यह उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। उन्होंने सात बार विधानसभा में पिपली का प्रतिनिधित्व किया था।

वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों समर्थकों के साथ, रुद्रप्रताप महारथी ने पुरी में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर, अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रुद्रप्रताप और उनकी बहन पल्लवी पिपली से पुरी के लिए रवाना होने से पहले भावुक हो गए।

रुद्रप्रताप ने कहा, ‘‘मेरे पिता पिपली के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे। मैं उनके नक्शेकदम पर चलूंगा और लोगों की सेवा करूंगा। मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे उपचुनाव में आशीर्वाद देंगे।’’

कांग्रेस प्रत्याशी अजीत मंगराज ने भी एडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक थे।

मंगराज ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। यह एक अच्छी लड़ाई होने जा रही है।’’

भाकपा (एमएल-लिबरेशन) उम्मीदवार अशोक कुमार प्रधान ने भी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा उम्मीदवार अश्रित पटनायक उपचुनाव के लिए पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। मतदान 17 अप्रैल को होगा, मतों की गिनती 2 मई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJD, Congress candidates filed their nomination papers for the Pipli assembly by-election in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे