बिट्स पिलानी के उप रजिस्ट्रार ने फंदे से लटककर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:44 IST2020-12-10T22:44:29+5:302020-12-10T22:44:29+5:30

बिट्स पिलानी के उप रजिस्ट्रार ने फंदे से लटककर आत्महत्या की
जयपुर, 10 दिसंबर राजस्थान में झुंझुनूं जिले के पिलानी में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) के उप रजिस्ट्रार ने अपने क्वार्टर में फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि उप रजिस्ट्रार आर सी डागर का शव बृहस्पतिवार सुबह बिट्स कैंपस स्थित उनके क्वार्टर में फंदे से लटका हुआ पाया गया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा निवासी डागर के पास कार्यवाहक रजिस्ट्रार का प्रभार भी था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि डागर की बहन के अनुसार वह काम के बोझ के कारण मानसिक तनाव में थे। घटना को लेकर जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।