लाइव न्यूज़ :

बिटकॉइन घोटाला: कांग्रेस का कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला जारी

By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:32 IST

Open in App

बेंगलुरु, 17 नवंबर कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा पर कथित बिटकॉइन घोटाले को लेकर अपना हमला जारी रखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से स्पष्ट रूप से यह कहने की मांग की कि कोई अनियमितता नहीं हुई है।

कांग्रेस ने एक बार फिर किसी वर्तमान न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग की।

बेंगलुरू पुलिस द्वारा एक बयान जारी किए जाने के कुछ दिनों बाद कि कोई बड़े पैमाने पर अनियमितताएं नहीं हुईं, जैसा कांग्रेस द्वारा दावा किया गया था, विपक्षी दल ने कहा कि सरकार की ओर से भ्रमित करने वाले बयान आ रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का कहना है कि कांग्रेस एक गैर-मुद्दे को जिंदा रखने की कोशिश कर रही है, जबकि राजस्व मंत्री आर अशोक का कहना है कि मामला आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया जाना चाहिए।’’

भाजपा के कुछ मंत्रियों के हवाले से मीडिया में आये बयानों का हवाला देते हुए कि अगर जांच होती है तो कांग्रेस मुश्किल में पड़ जाएगी, कांग्रेस के एक विधायक और पूर्व मंत्री रेड्डी ने जानना चाहा कि सरकार में भ्रम क्यों है।

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री स्पष्ट रूप से कहें कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यदि हम उनके विरोधाभासी बयानों को देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि वे (भाजपा सरकार) कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील की ‘‘चुप्पी’’ पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस विधायक ने किसी वर्तमान न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने की मांग की।

कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आश्चर्य जताया कि मुख्यमंत्री ने क्यों कहा कि प्रवर्तन निदेशालय बिटकॉइन घोटाले की जांच कर रहा था, जबकि यह उनके लिए एक 'गैर-मुद्दा' था।

खड़गे ने कहा, ‘‘यदि यह कोई मुद्दा नहीं है, तो भाजपा नेता इसके बारे में रोजाना क्यों बात कर रहे हैं?’’

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने हैकर श्रीकृष्ण उर्फ ​​श्रीकी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल नहीं किया जो कि बिटकॉइन घोटाले के केंद्र में है और जिसे शुरुआत में मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ में कथित तौर पर बिटकॉइन से संबंधित वेबसाइटों और ऐप को हैक करने में उसकी संलिप्तता सामने आयी थी।

खड़गे ने सवाल किया, ‘‘लगभग एक साल हो गया जब श्रीकृष्ण को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अदालत में आरोपपत्र दाखिल क्यों नहीं किया गया? सरकार किसे बचाने की कोशिश कर रही है?’’

एक कथित घोटाला तब सामने आया था जब हैकर श्रीकृष्ण को एक साल पहले मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसने एक बयान दिया कि उसने बिटकॉइन व्यापार से संबंधित कुछ वेबसाइटों और ऐप्स को हैक किया था। हालांकि, पुलिस ने उसके दावे को खारिज कर दिया और कहा कि केंद्रीय अपराध शाखा ने निष्पक्ष और पेशेवर तरीके से जांच की थी।

4 नवंबर, 2020 को डार्कनेट के माध्यम से प्राप्त मादक पदार्थ की एक खेप को लेकर विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, सीसीबी पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा था और 500 ग्राम हाइड्रो गांजा जब्त किया था। आगे की जांच के दौरान, श्रीकृष्ण उर्फ श्रीकी सहित 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ के दौरान, श्रीकृष्ण ने कई क्रिप्टोक्यूरेंसी वेबसाइटों की कथित हैकिंग में अपनी संलिप्तता जांच अधिकारी के सामने कबूल की थी।

पुलिस ने कहा था, ‘‘यह कहा जाता है कि हैकर श्रीकृष्ण के खाते से न तो कोई बिटकॉइन स्थानांतरित की गई थी और न ही कोई बिटकॉइन गंवाई गई थी। यह सच है कि क्रिप्टो करेंसी की जांच के मकसद से बिटकॉइन अकाउंट खोलना जरूरी समझा गया।’’

इसमें कहा गया है कि 8 दिसंबर, 2020 को बिटकॉइन खाता खोलने के लिए सरकार की अनुमति ली गई थी।

पुलिस ने कहा था, ‘‘बिटकॉइन की पहचान और जब्ती की प्रक्रिया के दौरान, आरोपी श्रीकृष्ण ने एक बीटीसी वॉलेट दिखाया, जिसमें 31.8 बीटीसी थे। साइबर विशेषज्ञों, सरकारी पंचों की मौजूदगी में वॉलेट का पासवर्ड बदला गया और पूरी प्रक्रिया को दर्ज करके अदालत में पेश किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

क्रिकेटस्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारत अधिक खबरें

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः अभी तो ‘ट्रेलर’ है?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-15 जनवरी को नगर निगम में फिल्म दिखेगा, असली शिवसेना कौन?

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: विपक्ष ने महायुति की जीत के लिए 'पैसे की ताकत' और 'फिक्स्ड' ईवीएम का लगाया आरोप

भारतलोहा नगर परिषद चुनावः गजानन सूर्यवंशी, पत्नी गोदावरी, भाई सचिन, भाभी सुप्रिया, बहनोई युवराज वाघमारे और भतीजे की पत्नी रीना व्यावहारे की हार, भाजपा को झटका