Birbhum Violence: टीएमसी ने कहा, बीजेपी के दबाव में न हो बीरभूम हिंसा की सीबीआई जांच, अगर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2022 14:48 IST2022-03-25T14:48:00+5:302022-03-25T14:48:00+5:30

कुणाल घोष ने कहा, रामपुरहाट की घटना की हम निंदा करते हैं। राज्य सरकार ने सारे कदम लिए थे। हम CBI जांच में पूरा सहयोग देंगे। हमारी बस यही मांग है कि CBI निष्पक्ष तरीके से  मामले की जांच करे और BJP के दबाव में आकर जांच न करे।

Birbhum Violence: CBI investigation of Birbhum violence should not be done under the pressure of BJP says TMC | Birbhum Violence: टीएमसी ने कहा, बीजेपी के दबाव में न हो बीरभूम हिंसा की सीबीआई जांच, अगर...

Birbhum Violence: टीएमसी ने कहा, बीजेपी के दबाव में न हो बीरभूम हिंसा की सीबीआई जांच, अगर...

Highlightsटीएमसी महासचिव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के दबाव नहीं किया जाएकहा - CBI निष्पक्ष तरीके से  मामले की जांच करे कोलकाता हाईकोर्ट के बाद होगी मामले की सीबीआई जांच

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी के स्थानीय नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा और आगजनी की जांच सीबीआई करेगी। सत्तारूढ़ दल टीएमसी ने कहा है कि वह सीबीआई जांच में सहयोग करेगी। हालांकि पार्टी ने यह भी कहा है कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके हो। इसे भारतीय जनता पार्टी के दबाव नहीं किया जाए। 

शुक्रवार को पार्टी के महासचिव कुणाल घोष ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, रामपुरहाट की घटना की हम निंदा करते हैं। राज्य सरकार ने सारे कदम लिए थे। हम CBI जांच में पूरा सहयोग देंगे। हमारी बस यही मांग है कि CBI निष्पक्ष तरीके से  मामले की जांच करे और BJP के दबाव में आकर जांच न करे। अगर ऐसा होगा तो हम विरोध दर्ज़ कराएंगे।

बीरभूमि हिंसा की जांच कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से होगी। वहीं सीबीआई को आदेश दिया गया है कि वह 7 अप्रैल तक अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट को फाइनल करना होगा। बंगाल पुलिस की एसआईटी मामले को सीबीआई को सौंप देगी। कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर यह आदेश दिया है।  

मालूम हो कि 21 मार्च को एक टीएमसी नेता की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद यहां हिंसा भड़क गई। गुस्साई भीड़ ने 5 घरों में आग लगा दी थी, जिससे 2 बच्चों सहित आठ लोगों की जलकर मौत हो गई। राज्य सरकार ने गुरुवार को हिंसा में मरने वालों परिजनों को 5 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। 

Web Title: Birbhum Violence: CBI investigation of Birbhum violence should not be done under the pressure of BJP says TMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे