बिजनौर : बरसाती नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत
By भाषा | Updated: June 27, 2021 17:24 IST2021-06-27T17:24:00+5:302021-06-27T17:24:00+5:30

बिजनौर : बरसाती नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत
बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 27 जून जिले की एक बरसाती नदी में रविवार को नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई।
जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, थाना बढ़ापुर के गांव रसूलपुर मिट्ठे में कुछ बच्चे बरसाती नदी में स्नान करने गए थे। इसी दौरान सोफिया (8) और फराह (6) डूबने लगे। बच्चों का शोर सुनकर ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और डॉक्टर के पास ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।