बिजनौर : पुलिस ने स्कॉर्पियों में हथियारों से लैस होकर आए छह लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: March 25, 2021 04:13 PM2021-03-25T16:13:20+5:302021-03-25T16:13:20+5:30

Bijnor: Police arrested six armed men in Scorpio | बिजनौर : पुलिस ने स्कॉर्पियों में हथियारों से लैस होकर आए छह लोगों को गिरफ्तार किया

बिजनौर : पुलिस ने स्कॉर्पियों में हथियारों से लैस होकर आए छह लोगों को गिरफ्तार किया

बिजनौर, 25 मार्च उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने स्कॉर्पियो एसयूवी कार में हथियारों से लैस होकर जा रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर जजी के पास मंडावर मार्ग पर महाराष्ट्र में पंजीकृत एक स्कॉर्पियों एसयूवी कार की तलाशी ली गई जिसमें सवार सुहेल आलम, संदीप, अमरपाल,कौशल,रियाजुद्दीन और अकरम को 315 बोर के चार तमंचे,12 बोर के दो तमंचे एवं 23 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि वाहन में सवार सुहेल के भाई शाहआलम और उवेश आलम फरार होने में कामयाब हुए।

पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि मुकदमे के लिए हाजरी देने आए शाहआलम ने सभी को असलहो के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था।

पुलिस के अनुसार बुधवार को ही गौकशी की घटना में वांछित किरतपुर नगर पालिका के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

मन्नान के बहनोई और उनके भांजे की एक वर्ष पूर्व हत्या हो गई थी जिसका आरोपी शाहनवाज है। ऐसे में पुलिस को दोनों घटनाओं के तार जुड़े होने की आशंका हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bijnor: Police arrested six armed men in Scorpio

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे