बांका, 28 मार्च बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत काशी खंड मुसहरी टोला में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने रविवार को बताया कि आरोपी संतोष कुमार भगत को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने संतोष कुमार भगत को नशे की हालत में पकड़कर अमरपुर थाने को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।