Bihar Vidhan Sabha: नीतीश कुमार ही सबको बनाए हैं, हमें भी बनाए?, राबड़ी देवी ने कहा- नीतीश जी आए हैं, तभी देश और बिहार बना

By एस पी सिन्हा | Updated: March 5, 2025 14:35 IST2025-03-05T14:34:36+5:302025-03-05T14:35:33+5:30

Bihar Vidhan Sabha: मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही सबको बनाए हैं, हमें भी बनाए हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश जी आए हैं, तभी देश बना है और बिहार बना है। 

Bihar Vidhan Sabha Nitish Kumar made everyone should he make us too Rabri Devi sharp counterattack cm | Bihar Vidhan Sabha: नीतीश कुमार ही सबको बनाए हैं, हमें भी बनाए?, राबड़ी देवी ने कहा- नीतीश जी आए हैं, तभी देश और बिहार बना

file photo

Highlightsपहले कहां कुछ था, सब कुछ तो नीतीश कुमार के आने के बाद ही हुआ है। विपक्षी दलों के विधान पार्षदों ने हाथों में पोस्टर बैनर ले रखा था।रसोईया कर्मचारियों की मानदेय बढ़ाने की डिमांड थी।

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार की ओर से जवाब दिए जाने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया था कि उन्होंने ही लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री बनाया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दावे पर लालू प्रसाद की पत्नी और विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही सबको बनाए हैं, हमें भी बनाए हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश जी आए हैं, तभी देश बना है और बिहार बना है।

इसके पहले कहां कुछ था, सब कुछ तो नीतीश कुमार के आने के बाद ही हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी जी भी यही कहते हैं। ये दोनों नेता आए हैं तभी बिहार और देश बना है। बता दें कि बजट सत्र के चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार विधान परिषद के विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विपक्षी दलों के विधान पार्षदों ने हाथों में पोस्टर बैनर ले रखा था।

जिसमें रसोईया कर्मचारियों की मानदेय बढ़ाने की डिमांड थी। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राबड़ी देवी ने कहा स्कूलों में रसोईया कर्मचारियों की मानदेय में सरकार वृद्धि करे। उन्हें अभी सिर्फ 1650 रुपए मिलता है, जिससे उनको जीवन यापन करने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि उनके वेतन में वृद्धि की जाए।

मंगलवार को भी राबड़ी देवी ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनके हाथ में विधवा पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर एक पोस्टर था। उल्लेखनीय है कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला था।

खास तौर पर मुख्यमंत्री के निशाने पर राजद, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया था कि उनकी मदद से ही लालू प्रसाद पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बन सके थे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को बनाने वाले वही हैं।

इससे पहले विधानसभा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया था और कहा था कि 2005 के पहले कुछ नहीं था। उन्होंने यहां तक कहा कि 2005 से पहले न तो चांद था, न तारे थे और ना ही सूरज था। सृष्टि की उत्पत्ति ही 2005 में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुई है।

Web Title: Bihar Vidhan Sabha Nitish Kumar made everyone should he make us too Rabri Devi sharp counterattack cm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे