बिहार: केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह सड़कों की खराब हालत को देखकर बोले- "भ्रष्ट लोगों को हम डंडा मारकर ठीक करेंगे"

By एस पी सिन्हा | Published: October 23, 2022 05:18 PM2022-10-23T17:18:10+5:302022-10-23T17:22:27+5:30

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में खराब सड़क को लेकर नाराजगी जताते हुए एक सभा में कहा कि नगर निगम के पार्षद और मेयर चोर हैं, डकैत हैं।

Bihar: Union Minister RK Singh angry seeing the bad condition of the roads, said - "We will fix the corrupt people by beating them with sticks" | बिहार: केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह सड़कों की खराब हालत को देखकर बोले- "भ्रष्ट लोगों को हम डंडा मारकर ठीक करेंगे"

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र आरा में जर्जर सड़कों को लेकर जाहिर की नाराजगीकेंद्रीय मंत्री ने गुस्से में आपा खोते हुए कहा कि ऐसे लोगों को हम डंडा मारकर ठीक करेंगे उन्होंने कहा कि बतौर पथ निर्माण के प्रधान सचिव मैंने ही सबसे पहले बिहार की सड़कों को बनवाया था

पटना: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का कड़क अंदाज वाला बयान सामने आया है। अपने संसदीय क्षेत्र आरा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम के पार्षद और मेयर चोर हैं, डकैत हैं। आप लोग ऐसे पार्षदों को क्यों चुनते हैं? दरअसल, शहर की जर्जर सड़कों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने आपा खो दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हम डंडा मारकर ठीक करेंगे।

आरके सिंह ने कहा कि जो काम हमको दिया गया, हमने उसे हमेशा डंडा मारकर कराया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैसा काम न पहले कभी हुआ न हमारे बाद हुआ है। बुलंदी और ईमानदारी से किसी का परवाह किए बिना काम किया।

आरके सिंह ने कहा कि बिहार में बतौर गृह सचिव और पथ निर्माण के प्रधान सचिव उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की रोड देशभर से सबसे खराब थीं। जब यहां रोड बनाने का काम हमें दिया गया तो हमने साढ़े तीन साल में बिहार में सबसे अच्छी रोड बनाईं। हमारे समय में पथ निर्माण विभाग की जितनी भी सड़कें थी, सबका चौड़ीकरण किया गया। डंडा मारकर चौड़ीकरण किया।

उन्होंने कहा कि हमारे समय में भ्रष्टाचार करने की किसी को अनुमति नहीं थी। बहुत सारे अभियंता, जेई जेल चले गए। इसी का नतीजा है कि हमारे समय में जो रोड बनाया गया था, वो आज भी सही-सलामत मौजूद है। आरा के कलेक्टर घाट पर एनटीपीसी के कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पहुंचे थे। उन्होंने 29 लाख 40 हजार रुपए की लागत से बने हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि हमारी विकास की योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। मंत्री ने दावा किया कि 5 से 7 साल के भीतर उन्होंने बेहतर कार्य किया है। आरके सिंह ने यह भी कहा कि हमें वोट दीजिए ना दीजिए, इसकी परवाह हमें नहीं है। लेकिन शहर की ऐसी दुर्दशा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आप लोग चोर डकैत पार्षदों का चयन करते हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त जाते हैं। आरा सांसद ने विधायकों की भी खिंचाई की।

उन्होंने कहा कि विधायक भी उन पर नजर नहीं रखते हैं। इस वजह से नगर निगम के कार्यों में चोरी और बढ़ गई है। उन्होनें जनता से कहा कि ऐसे लोगों को डंडा मारकर ठीक किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि देश के हर गांव में बिजली पहुंच गई है। हर घर में बिजली का कनेक्शन दे दिया गया है। प्रधानमंत्री ने उन्हें ऊर्जा मंत्रालय दिया और उन्होंने अपना टास्क पूरा किया।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने भ्रष्टाचारियों और दलालों से दूर रहने की हिदायत दी और कहा कि भ्रष्ट नेताओं से हमें सख्त नफरत है। ऐसे नेताओं को शर्म आनी चाहिए। ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Web Title: Bihar: Union Minister RK Singh angry seeing the bad condition of the roads, said - "We will fix the corrupt people by beating them with sticks"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे