बिहार: बलात्कार के मामले में एक दिन में सुनवाई पूरी, दोषी को आजीवन कारावास की सजा

By भाषा | Updated: November 28, 2021 20:38 IST2021-11-28T20:38:56+5:302021-11-28T20:38:56+5:30

Bihar: Trial in rape case completed in one day, convict sentenced to life imprisonment | बिहार: बलात्कार के मामले में एक दिन में सुनवाई पूरी, दोषी को आजीवन कारावास की सजा

बिहार: बलात्कार के मामले में एक दिन में सुनवाई पूरी, दोषी को आजीवन कारावास की सजा

अररिया, 28 नवंबर बिहार के अररिया की एक पॉक्सो अदालत ने आठ वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार के एक मामले में केवल एक दिन में मामले की सुनवाई पूरी करते हुए दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

देश में यौन उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अदालत के द्वारा संभवत: पहली बार इतनी तेजी से सुनवाई करते हुए निर्णय सुनाया गया है।

पॉक्सो अदालत के विशेष न्यायाधीश शशि कांत राय ने दोषी पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और उसे पीड़िता के पुनर्वास के लिए 7 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया।

आदेश चार अक्टूबर को पारित किया गया था। हालांकि 26 नवंबर को इसे उपलब्ध कराया गया।

इस साल 22 जुलाई को लड़की के साथ बलात्कार किया गया था। अगले दिन इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई। अररिया महिला थाने की प्रभारी रीता कुमारी मामले की निगरानी कर रही थीं।

पॉक्सो लोक अभियोजक श्यामलाल यादव ने पत्रकारों से कहा, ''अररिया मामले की सुनवाई देश में बलात्कार के मामले में हुई सबसे तेज सुनवाई थी। इससे मध्य प्रदेश के दतिया जिले की एक अदालत का रिकॉर्ड टूट गया, जिसने अगस्त 2018 में तीन दिन में बलात्कार के मुकदमे को निपटा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Trial in rape case completed in one day, convict sentenced to life imprisonment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे