बिहार: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया सत्ताधारी दल के हाथों की कठपुतली, कहा- यह कैंसर हो चुका है

By एस पी सिन्हा | Updated: February 18, 2025 18:24 IST2025-02-18T18:24:40+5:302025-02-18T18:24:40+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब कुछ जनता के सामने है कि चुनाव आयोग कैसे काम कर रहा है। जब भी केंद्र में हमारी सरकार बनेगी, हम ईवीएम को खत्म करने का काम करेंगे।

Bihar: Tejashwi Yadav called the Election Commission a puppet in the hands of the ruling party, said- it has become cancerous | बिहार: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया सत्ताधारी दल के हाथों की कठपुतली, कहा- यह कैंसर हो चुका है

बिहार: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया सत्ताधारी दल के हाथों की कठपुतली, कहा- यह कैंसर हो चुका है

पटना: बिहार में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने इसे "कैंसर" करार दिया और कहा कि चुनाव आयोग अब सत्ताधारी दल के हाथों की कठपुतली बन गया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब कुछ जनता के सामने है कि चुनाव आयोग कैसे काम कर रहा है। जब भी केंद्र में हमारी सरकार बनेगी, हम ईवीएम को खत्म करने का काम करेंगे। चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए, लेकिन अभी पूरी व्यवस्था सरकार के नियंत्रण में है। बिहार में बढ़ते अपराधों और पुलिस की कार्यशैली पर भी तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए। 

उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। राज्य में पुलिस कस्टडी में निर्दोष लोगों की मौतें हो रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस हिरासत में कई बेकसूरों की मौत हुई है, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। 

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

Web Title: Bihar: Tejashwi Yadav called the Election Commission a puppet in the hands of the ruling party, said- it has become cancerous

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे