बिहारः शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव के खिलाफ सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 25 गिरफ्तार- देखें

By अनिल शर्मा | Published: July 1, 2023 02:17 PM2023-07-01T14:17:47+5:302023-07-01T14:28:54+5:30

नियमावली मे ंहुए बदलाव को लेकर बीते दिनों शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा था की ये देश हित के लिए किया गया है। शिक्षक नियुक्ति में देश के विभिन्न राज्यों के टैलेंटेड और बेरोजगार भाग लेंगे।

Bihar teacher recruitment rules Candidates took to streets demanding implementation domicile policy 25 arrested | बिहारः शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव के खिलाफ सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 25 गिरफ्तार- देखें

बिहारः शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव के खिलाफ सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 25 गिरफ्तार- देखें

Highlightsविरोध के दौरान अभ्यर्थी बिहार सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे। अभ्यर्थी शिक्षक बहाली के नियमावली में बदलाव को वापस लेने और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

पटनाः बिहार के शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव के खिलाफ अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए हैं। बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की होने वाली है। बिहार सरकार ने इसमें अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मौका दिया है। इसी को लेकर विवाद है। बिहार के अभ्यर्थी नियमावली में संशोधन का विरोध कर रहे हैं और शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू कराने की मांग कर रहे हैं।

बिहार के अभ्यर्थियों ने नियमावली में हुए बदलाव को वापस लेने को लेकर राज्य सरकार को 71 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसके पूरा होने पर शनिवार की सुबह 2000 से अधिक की संख्या में अभ्यर्थी सबसे पहले गांधी मैदान में इकट्‌ठा हुए। फिर हाथों में तिरंगा लिए पैदल मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें जेपी गोलंबर के बाद रोक दिया।

 पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया। डाक बंगला चौराहे से पुलिस ने उन्हें पटना जंक्शन तक खदेड़ा है। पुलिस ने 25 शिक्षक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है, इनमें 2 महिलाएं हैं। सभी को कोतवाली थाना ले जाया गया है। सामने आए वीडियो में पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों को खदेड़ते हुए देखा जा सकता है। 

पटना के डीएसपी (कानून एवं व्यवस्था) नुरुल हक ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हम इन पर बिलकुल मामला दर्ज़ करेंगे। उपद्रव करेंगे, सड़क पर जाएंगे, ट्रैफिक जाम करेंगें, एंबुलेंस को रोकेंगे तो उस पर तो केस ही होगा। अगर वे नहीं हटेंगे तो लाठी से भी हटाया जाएगा। अगर वे उपद्रव करेंगे तो लाठीचार्ज भी होगा।

विरोध के दौरान अभ्यर्थी बिहार सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि डोमिसाइल नीति को फिर से लागू किया जाए। नियमावली मे ंहुए बदलाव को लेकर बीते दिनों शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा था की ये देश हित के लिए किया गया है। शिक्षक नियुक्ति में देश के विभिन्न राज्यों के टैलेंटेड और बेरोजगार भाग लेंगे। हमें अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स के योग्य शिक्षक नहीं मिल पा रहे थे। इसलिए संशोधन किया गया है।

Web Title: Bihar teacher recruitment rules Candidates took to streets demanding implementation domicile policy 25 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे