बिहार: पटना में SUV ने फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को कुचला, तीन मासूमों समेत 4 की मौत

By भाषा | Updated: June 26, 2019 09:51 IST2019-06-26T09:27:15+5:302019-06-26T09:51:52+5:30

Bihar: SUV crushed children sidewalk in Patna, 4 killed including three innocent | बिहार: पटना में SUV ने फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को कुचला, तीन मासूमों समेत 4 की मौत

बिहार: पटना में SUV ने फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को कुचला, तीन मासूमों समेत 4 की मौत

Highlightsइस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया ।इस हादसे में एसयूवी चालक की भी मौत हो गयी है

पटना शहर के अगमकुआं थाना अंतर्गत कुम्हरार इलाके में बीते देर रात एक अनियंत्रित एसयूवी ने फुटपाथ पर सो रहे चार बच्चों को कुचल दिया जिसमें तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक बच्चे का पांव टूट गया है। अपर पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी ने बताया कि इस हादसे में एसयूवी चालक की भी मौत हो गयी है जबकि एसयूवी में सवार गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति तथा घायल बच्चे को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया । चौधरी ने चालक की आक्रोशित लोगों द्वारा की गयी पिटाई से मौत होने से इंकार करते हुए कहा कि हादसे में बुरी तरह जख्मी होने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने आक्रोशित लोगों द्वारा घटनास्थल पहुंची पुलिस पर पथराव किए जाने से भी इंकार किया है। 



 

Web Title: Bihar: SUV crushed children sidewalk in Patna, 4 killed including three innocent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे