Bihar special status: सीएम नीतीश असफल रहे तो इस्तीफा दें, विशेष राज्य नहीं मिलने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बोला हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: July 22, 2024 16:01 IST2024-07-22T15:58:05+5:302024-07-22T16:01:17+5:30

Bihar special status:  पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब लालू यादव से कहा कि भाजपा नेताओं का कहना है कि मौजूदा प्रावधान में संभव नहीं है विशेष राज्य का दर्जा देना तो उन्होंने भाजपा के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि बिल्कुल देना पड़ेगा।

Bihar special status Setback Centre rules out any states RJD lalu yadav hits out JDU cm Nitish Kumar | Bihar special status: सीएम नीतीश असफल रहे तो इस्तीफा दें, विशेष राज्य नहीं मिलने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बोला हमला

file photo

HighlightsBihar special status: लालू यादव ने कहा कि बोलने नहीं दिया तो पहले वाला समझ लिए हैं।Bihar special status: नीतीश सरकार से अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा है। Bihar special status: लालू यादव मेडिकल जांच के लिए दिल्ली गए हैं।

Bihar special status: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर गर्मायी सियासत के बीच लोकसभा में मंत्री के द्वारा इसे नहीं देने का ऐलान किए जाने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ऐलान किया कि वह विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे। लेकिन वो इस काम में असफल रहे ऐसे में वो इस्तीफा करें। पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब लालू यादव से कहा कि भाजपा नेताओं का कहना है कि मौजूदा प्रावधान में संभव नहीं है विशेष राज्य का दर्जा देना तो उन्होंने भाजपा के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि बिल्कुल देना पड़ेगा। हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे।

वहीं पीएम मोदी ने आज बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करने के दौरान विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा था कि विपक्ष अब लड़ाई झगड़े ना करके जनता के देश के लिए मिल कर काम करें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष संसद में सत्ता पक्ष को बोलने नहीं देता है। जिसको लेकर लालू यादव ने कहा कि बोलने नहीं दिया तो पहले वाला समझ लिए हैं।

विपक्ष इस बार बहुत मजबूत है, ऐसे नहीं चलेगा। विपक्ष मजबूती से एक साथ है। वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर लालू यादव ने कहा कि बिहार का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध कंट्रोल से बाहर हो चुका है। नीतीश सरकार से अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ होकर लोगों की जान ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि लालू यादव मेडिकल जांच के लिए दिल्ली गए हैं।

Web Title: Bihar special status Setback Centre rules out any states RJD lalu yadav hits out JDU cm Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे