विधानसभा चुनावः तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके…?, राजद का सीएम नीतीश पर हमला, एनआरसी पर हम साथ नहीं। वक्फ पर तो बिल्कुल भी नहीं, वोट लेंगे लेकिन साथ नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: April 4, 2025 16:03 IST2025-04-04T16:02:20+5:302025-04-04T16:03:18+5:30

पोस्टर में लिखा गया है, “तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके… एनआरसी पर हम तुम्हारे साथ नहीं।

bihar rjd vs jdu Assembly elections cheater after making promises RJD attacks CM Nitish not with you NRC Not all Waqf vote but not with you | विधानसभा चुनावः तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके…?, राजद का सीएम नीतीश पर हमला, एनआरसी पर हम साथ नहीं। वक्फ पर तो बिल्कुल भी नहीं, वोट लेंगे लेकिन साथ नहीं

photo-lokmat

Highlightsवक्फ पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे।पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाया गया है। नीतीश कुमार की तस्वीर भी शामिल है।

पटनाः बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ संशोधन बोर्ड को लेकर सियासत गर्मा गई है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है। हालांकि राजद के द्वारा लगातार नीतीश कुमार पर पोस्टर वार आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। अब राजद के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एक नया पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उन्हें इफ्तार पार्टी देकर मुस्लिम समुदाय को ठगने का आरोप लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है, “तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके… एनआरसी पर हम तुम्हारे साथ नहीं।

वक्फ पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे।” यह पोस्टर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाया गया है और इसमें नीतीश कुमार की तस्वीर भी शामिल है। इसमें उन्हें राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के गणवेश में दिखाकर उनकी आलोचना की गई है। पोस्टर राजद नेता आरिफ जिलानी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वक्फ संशोधन विधेयक पर उनके रुख को लेकर यह पोस्टर लगाया है। पोस्टर में राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना गिरगिट से की है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीन तरह की तस्वीरें दिखाई गई है।

साथ ही दूसरी तरफ गिरगिट की तस्वीर बनाई गई है। पोस्टर में लिखा है कि "गिरगिट रंग बदलता था। ये तो उससे भी ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले"। "इफ्तार देकर ठगने  वाले ईद की टोपी पहनकर टोपी पहनाने वाले। वक्फ पर धोखा दिया। एनआरसी पर भी वही किया। अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी"।

बता दें कि संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा ट्विट कर लिखा कि संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।

मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था। सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अडिगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है"।

Web Title: bihar rjd vs jdu Assembly elections cheater after making promises RJD attacks CM Nitish not with you NRC Not all Waqf vote but not with you

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे