बिहार: राजद ने पोस्टर के जरिए महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Published: July 16, 2023 06:33 PM2023-07-16T18:33:42+5:302023-07-16T18:34:49+5:30

पोस्टर में इस बात का उल्लेख किया गया है कि महंगाई किस तरह से बढ़ती जा रही है। पोस्टर में तमाम सब्जियों के रेट दिखाए गए हैं। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निहारते हुए नजर आ रहे हैं।

Bihar: RJD targets central government on price rise through poster | बिहार: राजद ने पोस्टर के जरिए महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

बिहार: राजद ने पोस्टर के जरिए महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

Highlightsपोस्टर में इस बात का उल्लेख किया गया है कि महंगाई किस तरह से बढ़ती जा रही हैपोस्टर में तमाम सब्जियों के रेट दिखाए गए हैंजिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निहारते हुए नजर आ रहे हैं

पटना: बिहार में राजद के द्वारा पोस्टर के जरिए महंगाई को लेकर केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है। राजद कार्यालय के ठीक सामने सड़क के उस पार राजद समर्थक ने महंगाई को लेकर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुपर मैन की शक्ल में दिखाया गया है। इसमें उन्हें मंहगाई मैन की संज्ञा दी गई है।

पोस्टर में इस बात का उल्लेख किया गया है कि महंगाई किस तरह से बढ़ती जा रही है। पोस्टर में तमाम सब्जियों के रेट दिखाए गए हैं। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निहारते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें टमाटर की कीमत ₹160, धनिया की कीमत ₹200, अदरक की कीमत ₹400, मिर्ची की कीमत ₹200, लहसुन ₹130, परवल ₹80, भिंडी ₹70 प्रति किलो बताया गया है। 

पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है, "महंगाई से त्रस्त एक आम महिला।" सुपौल विधानसभा की एकता यादव ने यह पोस्टर लगाया है। उन्होंने खुद को लालूवादी बताया है। पोस्टर में कहा गया है कि महंगाई में एक अकेला देश की गृहणियों पर भारी है। पोस्टर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की  तस्वीर है और चारों तरफ टमाटर ही टमाटर दिख रहे हैं। सब्जियों की टोकरी भी है। 

बता दें कि विपक्षी एकता की पिछली बैठक में लालू प्रसाद यादव ने महंगाई की खूब चर्चा की थी और कहा था कि भिंडी की कीमत किस तरह आसमान छू रही है। हाल के दिनों में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भी लालू प्रसाद ने भिंडी की बढ़ती कीमत का जिक्र किया था।

Web Title: Bihar: RJD targets central government on price rise through poster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे