बिहार में लगातार बारिश, पटना में बाढ़ का खतरा, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, सोन और कोसी समेत कई नदियों लबालब

By एस पी सिन्हा | Updated: August 9, 2021 20:23 IST2021-08-09T20:22:50+5:302021-08-09T20:23:54+5:30

किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पटना, नवादा, कैमूर, गया, रोहतास आदि जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया.

Bihar rains flood Patna rivers Gandak, Bagmati, Budhi Gandak, Son and Kosi inundated | बिहार में लगातार बारिश, पटना में बाढ़ का खतरा, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, सोन और कोसी समेत कई नदियों लबालब

गंगा की तेज धार के बीच कुछ युवक पानी में स्टंट करते हुए दिखे वहीं, ऊपर रेलिंग पर खडे़ लोग तालियां बजा रहे थे.

Highlightsगंगा नदी बीते 24 घंटे के दौरान पटना के मनेर और दानापुर में खतरे का निशान पार कर गई.सोन में उफान का असर गंगा के जलस्तर पर भी पड़ा है.पटना के इन घाटों का नजारा मुंबई के जुहू चौपाटी से कम नहीं है.

पटनाः बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार हो रही बारिश के बीच नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. राजधानी पटना में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच उफनती गंगा का नजारा देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

लोग गंगा घाट के किनारे मौज-मस्ती के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. उफनती गंगा को देखने और घाट किनारे मस्ती करने के लिए लोगों ने खतरे को भी दरकिनार कर दिया. पटना के गांधी घाट पर हजारों लोगों की भीड़ मौज-मस्ती करती दिखी. पटना के इन घाटों का नजारा मुंबई के जुहू चौपाटी से कम नहीं था.

कुछ महीने पहले जिस शहर में कोरोना से होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रही थीं, वहां मां-बाप के साथ घूम रहे बच्चे भी बिना मास्क के दिखे. शाम के पांच बजे गांधी घाट के इंट्री गेट पर चलने तक की जगह नहीं बची थी. इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी पूरी तरीके से फेल दिखी.

गंगा की तेज धार के बीच कुछ युवक पानी में स्टंट करते हुए दिखे वहीं, ऊपर रेलिंग पर खडे़ लोग तालियां बजा रहे थे. इस दौरान उन युवकों को लोग समझाने और मना करने के बजाये लोग सराहते हुए देखे गये. वहीं, नदियों के जलस्तर के बढने से कई जिलों में बाढ़ कि स्थिति आ उत्पन्न हो गई है. कइयों की अब तक जानें चली गई है.

बारिश की वजह से बिहार में नदियों में उफान देखा जा रहा है. गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, गंगा, सोन, कोसी समेत पहाड़ी नदियों में पानी लबालब है. गंगा समेत अन्य नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाडी के ऊपर बनने से 48 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर बारिश तो कुछ जगहों पर व्रजपात व मेघ गर्जन की संभावना है.

किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पटना, नवादा, कैमूर, गया, रोहतास आदि जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. गंगा नदी बीते 24 घंटे के दौरान पटना के मनेर और दानापुर में खतरे का निशान पार कर गई. सोन में उफान का असर गंगा के जलस्तर पर भी पड़ा है.

Web Title: Bihar rains flood Patna rivers Gandak, Bagmati, Budhi Gandak, Son and Kosi inundated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे