बिहार: इन चार जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, पटना भी इसमें शामिल

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2019 09:35 AM2019-10-03T09:35:50+5:302019-10-03T09:38:18+5:30

बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी और राजेंद्र नगर में अब भी पानी जमा है। कई और इलाके भी जलमग्न हैं। इस बीच बारिश के अलर्ट ने नई चुनौती प्रशासन के सामने रख दी है।

Bihar rain imd issues orange alert in patna and 3 other districts alert for rain for next two days | बिहार: इन चार जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, पटना भी इसमें शामिल

पटना समेत चार जिलों में बारिश का अलर्ट (फोटो-एएफपी)

Highlightsबिहार के चार जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्टपटना समेत वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया में हो सकती है भारी बारिश

पहले से ही जलजमाव और बाढ़ के हालात झेल रही बिहार की राजधानी पटना की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यहां अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है। दरअसल, पटना सहित सूबे के चार जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम अपडेट के अनुसार पटना के अलावा वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया में भी गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे औरेंज अलर्ट के रूप में इंगित किया है। 

पटना में जलजमाव से लोग परेशान

इस बीच पटना के कई इलाकों से पानी को बाहर निकालने का काम जारी है। इसी हफ्ते सोमवार से बारिश में कमी आई थी जिससे पटना में राहत कार्यों में हल्की तेजी आई। हालांकि, काम की गति ने लोगों की नाराजगी बढ़ा दी है। पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी और राजेंद्र नगर में अब भी पानी जमा है। कई और इलाके भी जलमग्न हैं। 


इस बीच आपदा प्रबंधन, 'बिहार के प्रिसिपल सेक्रेटरी ने बताया है, कल के अनुमान के अनुसार बाढ़ के कारण 73 लोगों की मौत हुई है और 9 की मौत हुई है। हमने कोल इंडिया से जो पंप लिये हैं, उसमें कुछ तकनीकी समस्या है। अगर आज यह शुरू होता है तो हम राजेंद्र नगर से पूरा पानी निकालने में कामयाब होंगे।' 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है। हालांकि पटना के विभिन्न इलाकों में पानी भरे होने के बारे में एक पत्रकार द्वारा लगातार सवाल पूछे जाने पर मंगलवार देर रात उन्होंने अपना आपा खो दिया। कुमार ने पूछा कि क्या मुंबई में बाढ़ आने पर या जब अमेरिका में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, इसी तरह का आक्रोश था। 

राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार बारिश से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 17.09 लाख है। वर्षा से प्रभावित जिलों में पटना, भोजपुर, भागलपुर, खगड़िया, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय और वैशाली शामिल हैं।

Web Title: Bihar rain imd issues orange alert in patna and 3 other districts alert for rain for next two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे