बिहार की भलाई के लिए तेज प्रताप यादव का निष्कासन?, जयचंद पर तेजस्वी ने साधी चुप्पी, कहा-किसी के निजी जीवन पर कोई टीका टिप्पणी नहीं
By एस पी सिन्हा | Updated: June 2, 2025 17:34 IST2025-06-02T17:33:47+5:302025-06-02T17:34:37+5:30
निर्णय के आगे मैं कुछ नहीं बोलूंगा उनका निर्णय सर्वोपरि है। तेजस्वी ने कहा कि ये जो भी मामला है, इसपर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फैसला ले लिया है।

file photo
पटनाः प्रेम प्रसंग को लेकर विवादों में घिरे तेजप्रताप यादव के द्वारा रविवार को अपने ट्वीट में जयचंद की चर्चा किए जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। तेज प्रताप ने परिवार में मौजूद किसी जयचंद का जिक्र किया था। वहीं, सोमवार को कोलकाता से पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने पूछा कि तेज प्रताप यादव किसे जयचंद बता रहे हैं जो लालू परिवार के बीच दरार डाल रहा है। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जो निर्णय लिया है वह पार्टी के भलाई के लिए है। बिहार की भलाई के लिए उनका निर्णय है, जो तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने का है। उन्होंने कहा कि उनके निर्णय के आगे मैं कुछ नहीं बोलूंगा उनका निर्णय सर्वोपरि है। तेजस्वी ने कहा कि ये जो भी मामला है, इसपर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फैसला ले लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे अनुभवी हैं। इसपर अब कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए। हमको किसी के निजी जीवन पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है। वहीं, मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार और हत्या को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कभी इस पर चर्चा नहीं की, मुझे नहीं पता कि उन्हें घटनाओं की जानकारी भी है या नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का आपराधिक बोलबाला है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पूरे बिहार में प्रशासनिक अराजकता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के सब लोग केवल सियासी बैठक कर रहे हैं।
सब सिर्फ चुनाव में व्यस्त है। बिहार की जनता की पीड़ा को बांटने या उन्हें न्याय दिलाने का काम कोई नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए काम कर रही है। सरकार में कैसे बने रहें, चुनाव में कैसे बने रहे उसकी तैयारी हो रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हों या दोनों उप मुख्यमंत्री सबको बिहार की कोई चिंता नहीं है। यहां तक कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर गोली चल रही है। तेजस्वी ने कहा कि पीड़िता या पीड़ित परिवार से मिलने के लिए किसी के पास समय नहीं है। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने रविवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि कुछ लालची जयचंदों ने उनके साथ राजनीति कर दी है, फिर भी वे अपने पिता और माता की हर बात मानेंगे। तेजप्रताप ये नहीं बता रहे हैं कि जयचंद कौन है, लेकिन उनकी बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।