बिहार विधानसभा चुनावः भोजपुरी गायक रितेश पांडे और पूर्व आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह जन सुराज पार्टी में शामिल, यहां से लड़ेंगे इलेक्शन
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 18, 2025 12:45 IST2025-07-18T12:38:20+5:302025-07-18T12:45:19+5:30
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जेपी सिंह जी और रितेश पांडे जी का जन सुराज में स्वागत करना चाहता हूँ।

file photo
पटनाः भोजपुरी गायक रितेश पांडे और हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह बिहार के पटना में जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जेपी सिंह जी और रितेश पांडे जी का जन सुराज में स्वागत करना चाहता हूँ। रितेश पांडे बिहार के भभुआ से चुनाव लड़ सकते हैं। यहाँ हम उन लोगों को महत्व देते हैं जिन्होंने बिहार के सिस्टम से लड़कर कुछ हासिल किया है। जेपी सिंह पैसों की तंगी के कारण आगे पढ़ाई नहीं कर पाए, इसलिए भारतीय सेना में सेवा की।
VIDEO | Patna: Jan Suraaj founder Prashant Kishor (@PrashantKishor) addresses a press conference.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2025
“…I want to welcome JP Singh Ji and Ritesh Pandey Ji into Jan Suraaj. Here, we give importance to those people who have achieved something by fighting with the system of Bihar… JP… pic.twitter.com/TbwqRAX84K
उसके बाद उन्होंने आईपीएस परीक्षा में पूरे भारत में 59वीं रैंक हासिल की। अब वे हिमाचल प्रदेश के एडीजी के पद पर कार्यरत हैं।” उन्होंने आगे कहा, “बिहार के एडीजी की हालत देखिए, जो कहते हैं कि आजकल किसान आज़ाद हैं, इसलिए अपराध दर बढ़ गई है।”
भोजपुरी गायक रितेश पांडे और हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह शुक्रवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। किशोर ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा, "हमने जानबूझकर वह दिन चुना है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आ रहे हैं और वह अपनी बड़ी-बड़ी बातों से लोगों को लुभाने की कोशिश करेंगे।"
इस अवसर पर सारण जिले के निवासी सिंह ने कहा कि उन्होंने 25 साल की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) इसलिए ली "क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि जन सुराज मेरे गृह राज्य में इतिहास रचने वाली है।” पांडे ने एक हिंदी गीत गाया, जिसमें "राज्य में सभी को रोजी रोटी मिले" सुनिश्चित करने की जन सुराज पार्टी की आकांक्षा को रेखांकित किया गया है।