लाइव न्यूज़ :

क्या जनसुराज का दामन थामेंगे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार?, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रथ पर चढ़ने से रोका

By एस पी सिन्हा | Updated: July 11, 2025 17:26 IST

पीके की पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर संकेत दिए गए हैं कि कन्हैया कुमार को जल्द ही पार्टी में शामिल कराया जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्दे दोस्तों, आप लोगों की कन्हैया कुमार के बारे में क्या राय है? वो कैसे नेता हैं?केंद्र की बजाय बिहार की राजनीति में ज्यादा सक्रिय होना चाहिए?पीके अपनी पार्टी को बिहार में मजबूत करने के लिए पूरी तरह से सजग हैं।

पटनाः बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रथ पर चढ़ने से रोके गए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार क्या प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का दामन थामेंगे? दरअसल, रथ पर चढने से रोके जाने के बाद कन्हैया कुमार खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में यह चर्चा तेज हो गई है कि कन्हैया कुमार का कांग्रेस से मोहभंग हो सकता है। अब इसके संकेत जनसुराज की ओर से मिले हैं। पीके की पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर संकेत दिए गए हैं कि कन्हैया कुमार को जल्द ही पार्टी में शामिल कराया जा सकता है।

इस बीच जनसुराज फार बिहार के सोशल मीडिया हैंडल से शुक्रवार को किये पोस्ट में लिखा गया है कि दोस्तों, आप लोगों की कन्हैया कुमार के बारे में क्या राय है? वो कैसे नेता हैं? क्या उन्हें बिहार की राजनीति में कांग्रेस के साथ ही सक्रिय रहना चाहिए या किसी और पार्टी से हाथ मिलाना चाहिए? और क्या आपको नहीं लगता कि उन्हें केंद्र की बजाय बिहार की राजनीति में ज्यादा सक्रिय होना चाहिए?'

उल्लेखनीय है कि पीके अपनी पार्टी को बिहार में मजबूत करने के लिए पूरी तरह से सजग हैं। वे कई ऐसे लोकप्रिय चेहरों को पार्टी में शामिल करा रहे हैं जो प्रसिद्ध हैं। पिछले दिनों ही यूट्यूबर मनीष कश्यप को जनसुराज में शामिल कराया गया था। अब युवा चेहरे के तौर पर कन्हैया कुमार पर डोरे डाले जा रहे हैं।

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के बीहट गांव के हैं। उन्होंने अपनी सियासी पारी की शुरुआत भाकपा के साथ की थी। बेगूसराय से लोकसभा चुनाव में वामदल के टिकट पर किस्मत आजमाए लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस के टिकट पर उतरे, लेकिन सफलता नहीं मिली।

दरअसल, बिहार बंद को लेकर राहुल गांधी पटना में महागठबंधन नेताओं संग सड़क पर उतरे। इसके पहले कन्हैया कुमार भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते नजर आये। लेकिन जिस रथ पर सवार होकर राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार बंद को लीड कर रहे थे उस पर कन्हैया कुमार को जगह नहीं मिलने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रथ से नीचे उतरते कन्हैया कुमार को देखा जा रहा है। उस दौरान राहुल, तेजस्वी सहित करीब एक दर्जन महागठबंधन के नेता रथ पर सवार थे।

लेकिन युवा चेहरे के रूप में पेश किये जा रहे कन्हैया को रथ पर जगह नहीं मिलने से अब कई किस्म की चर्चा है। इसमें तेजस्वी यादव के साथ उनकी दूरी की बातें भी कहीं जा रही है। वहीं, 28 सितंबर 2021 को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद से ही कन्हैया और तेजस्वी को लेकर बिहार की सियासत में दरार की खबरें हैं।

इसी वर्ष बिहार कांग्रेस की 16 मार्च से शुरू हो रही 'नौकरी दो, पलायन रोको' यात्रा को जब कन्हैया कुमार लीड कर रहे थे, उस दौरान भी इसे लेकर तेजस्वी की नाराजगी की खबरें कथित रूप से आई थी। वहीं कन्हैया कुमार के साथ मंच शेयर करने में तेजस्वी की असहजता ख़बर बनती रही।

साल 2019 में बेगूसराय में कन्हैया ने चुनाव लड़ा तो राजद ने तनवीर हसन को भी मैदान में उतारा था। मई 2023 में पटना में आयोजित प्रज्ञापति सम्मेलन में कन्हैया के शामिल होने पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए गए तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली थी।

हालांकि हाल ही में जून में कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव है और अगर महागठबंधन चुनाव जीतती है तो तेजस्वी यादव ही सीएम बनेंगे। कन्हैया कुमार ने कहा कि इस मामले में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। लेकिन अब एक बार फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

टॅग्स :कन्हैया कुमारप्रशांत किशोरबिहारकांग्रेसराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...