Bihar Polls 2024: मतदान के पहले ठकाठक, फटाफट, खटाखट और सफाचट का चलन तेज, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: May 29, 2024 18:30 IST2024-05-29T18:22:07+5:302024-05-29T18:30:07+5:30

Bihar Polls 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे पहले इन शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने मंच से खटाखट, खटाखट शब्दों का उपयोग किया था।

Bihar Polls 2024 Before voting 1 june thakathak fhatafhat khatakhat safhachat trend knocking went viral social media elections chunav | Bihar Polls 2024: मतदान के पहले ठकाठक, फटाफट, खटाखट और सफाचट का चलन तेज, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

file photo

Highlightsइंटरनेट मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से प्रसारित होने के बाद बढ़ा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग हर चुनावी सभाओं में इसका प्रयोग कर राहुल गांधी पर तंज कसने लगे।चुनावी सभा में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट, खटाखट।

Bihar Polls 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण यानी सातवें चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम पांच बजे थम जाएगा। राज्य के 8 लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होना है। जिनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, काराकाट, सासाराम, जहानाबाद और नालंदा शामिल हैं। आखिरी चरण की आठ सीटों पर मतदान से पहले सियासी तल्ख तेज हो गए हैं। अखाड़े में जी-जान से जुटे दिग्गज उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ता तपती झुलसा देने वाली धूप में लगातार ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। वहीं, मतदान के पहले राजनीति में ठकाठक, फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्दों का चलन तेज हो गया है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे पहले इन शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने मंच से खटाखट, खटाखट शब्दों का उपयोग किया था।

इन शब्दों का चुनाव में प्रयोग इंटरनेट मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से प्रसारित होने के बाद बढ़ा। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग हर चुनावी सभाओं में इसका प्रयोग कर राहुल गांधी पर तंज कसने लगे। एक चुनावी सभा में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट, खटाखट।

अब चार जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए, खटाखट खटाखट। मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट खटाखट। इसके बाद बिहार में मुख्य विपक्षी दल ने तो अपने विरोधियों पर हमले के लिए इन शब्दों को हथियार की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी कमोबेश हर चुनावी सभाओं मे ठकाठक, फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्दों का जमकर उपयोग कर रहे हैं। तेजस्वी हर मंच से कहते हैं मिजाज रखिये टनाटन, टनाटन, टनाटन, मतदान के दिन वोट डालिये खटाखट, खटाखट, खटाखट। चार जून के बाद भाजपा हो जाएगी सफाचट, सफाचट, सफाचट।

नौकरी मिलेगी फटाफट, फटाफट, फटाफट। दीदी के खाते में एक लाख जाएंगे सटासट, सटासट, सटासट। इसके बाद तेजस्वी को उनके विरोधी जवाब भी उसी अंदाज में दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी चुटकी लेते हुए कहते हैं कि चार जून को इनके आंसू गिरेंगे धकाधक, धकाधक, धकाधक। ईवीएम पर आरोप लगेगा फटाफट, फटाफट, फटाफट।

कइयों को आएगी मिर्गी चटाचट,चटाचट, चटाचट। इस बीच अंतिम चरण के मतदान के लिए एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। एक ओर जहां एनडीए के तमाम दिग्गज नेता चुनावी प्रचार में जुटे हैं तो वहीं महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव की बड़ी बहन पटना साहिब से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव से है। वहीं मीसा भारती के लिए राजद प्रमुख लालू यादव ने भी रोड शो और नुक्कड़ शो कर वोट मांग रहे हैं। वहीं अब गुरुवार को चुनावी शोर थम जाएगा।

English summary :
Bihar Polls 2024 Before voting 1 june thakathak fhatafhat khatakhat safhachat trend knocking went viral social media elections chunav


Web Title: Bihar Polls 2024 Before voting 1 june thakathak fhatafhat khatakhat safhachat trend knocking went viral social media elections chunav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे