Bihar Politics News: बिहार में पैसा दो और काम कराओ, सुनील कुमार सिंह ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- पुल नहीं गिर रहे, जनता का विश्वास...

By एस पी सिन्हा | Updated: July 29, 2024 18:04 IST2024-07-29T18:03:12+5:302024-07-29T18:04:44+5:30

Bihar Politics News: सुनील सिंह के कहा कि आज बिहार में कोई ऐसा ऑफिस नहीं है, जहां रिश्वत दिए काम होता है। मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पैसे देने पड़ते हैं।

Bihar Politics News rjd neta Sunil Kumar Singh attack CM Nitish kumar said Give money and get work done bridges are not falling public trust | Bihar Politics News: बिहार में पैसा दो और काम कराओ, सुनील कुमार सिंह ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- पुल नहीं गिर रहे, जनता का विश्वास...

file photo

Highlightsबिहार के अधिकारियों के डीएनए में रिश्वत घुस गया है। आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां लोकतंत्र की हत्या की गई।

पटनाः बिहार विधान परिषद की सदस्यता समाप्त होने के बाद राजद कार्यालय में डा. सुनील कुमार सिंह के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सुनील सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में लगातार पुल गिर रहे हैं, जिससे जनता का विश्वास उनके प्रति गिर रहा है। लेकिन उन्हें इस बात की चिंता नहीं है, उन्हें चिंता इस बात की है सदन में जो आवाज उठा रहे हैं, उस आवाज को बंद किया जाए। सुनील सिंह के कहा कि आज बिहार में कोई ऐसा ऑफिस नहीं है, जहां रिश्वत दिए काम होता है। मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पैसे देने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भी यह मान चुके हैं कि बिहार के अधिकारियों के डीएनए में रिश्वत घुस गया है। उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि इसे कैसे रोकें?

लेकिन इस पर सदन में जो आवाज उठाता है, आप उसके आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश कुमार कभी भी यह बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं कि जो वह भ्रष्टाचार का लबादा ओढ़े हुए हैं, उसके बारे में कोई भी बात करें। आचार समिति में प्रावधान नहीं कि दंड में किसी की सदस्यता ले लें। लेकिन यहां लोकतंत्र की हत्या की गई।

यहां तक मुझे दो मिनट का मौका भी नहीं दिया गया कि मैं अपनी बात रख सकूं। अगर उस दिन मुझे बोलने के लिए मौका देते तो मैं यही कहता जो आदमी मेरे ऊपर आरोप लगाया मैं उसे भी माफ करता हूं और जो व्यक्ति उपसभापति बनने के लिए नीतीश कुमार का पाप छुपाया, मैं उसे भी माफ करता हूं।

सुनील सिंह ने कहा कि वह समझते हैं कि सदन में बोलने से मुझे रोक सकते हैं। इसलिए मेरी सदस्यता खत्म कर दी। लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो मुझे सड़क से बोलने से कैसे रोकेंगे। मैं सड़क से बोलूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान के लिए वह एक दो नहीं, एक दर्जन बार एमएलसी की कुर्सी कुर्बान करने के लिए तैयार हैं।

Web Title: Bihar Politics News rjd neta Sunil Kumar Singh attack CM Nitish kumar said Give money and get work done bridges are not falling public trust

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे