Bihar Politics News: चिराग पासवान के साथ खेला!, राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा- भाजपा के संपर्क में 3 सांसद, केन्द्रीय मंत्री बोले- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती...

By एस पी सिन्हा | Updated: August 30, 2024 16:44 IST2024-08-30T15:54:27+5:302024-08-30T16:44:59+5:30

Bihar Politics News: चिराग पासवान ने शुक्रवार को सफाई देते हुए कहा कि पार्टी के टूटने की अफवाह विपक्ष के लोग फैला रहे हैं। उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी।

Bihar Politics News Played Chirag Paswan RJD MLA Mukesh Roshan said 3 MPs in contact BJP Union Minister said Opposition intention will not be fulfilled | Bihar Politics News: चिराग पासवान के साथ खेला!, राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा- भाजपा के संपर्क में 3 सांसद, केन्द्रीय मंत्री बोले- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती...

photo-ani

Highlights चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि लोजपा(रा) के सभी सांसद एकजुट हैं। सांसदों के टूटने की बात कही जा रही है, खुद मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है।इंडी गठबंधन को पहले अपनी सरकार वाले राज्यों में जातीय जनगणना कराना चाहिये।

Bihar Politics News: केन्द्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान के द्वारा कई मुद्दों पर विपक्ष के सुर में सुर मिलाए जाने के बीच रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस की अमित शाह से हुई मुलाक़ात के बाद सियासत गर्मा गई है। इसबीच राजद विधायक मुकेश रौशन के द्वारा यह दावा किया गया कि चिराग के 3 सांसद भाजपा के संपर्क में हैं और भाजपा चिराग पासवान की पार्टी को तोड़ने जा रही है। सियासी भुचाल लाने वाले इन राजनितिक कयासबाजी के बीच पटना पहुंचे चिराग पासवान के सुर आज बदले-बदले से नजर आए। चिराग पासवान ने शुक्रवार को इस पर सफाई देते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। मेरी पार्टी के टूटने की अफवाह विपक्ष के लोग फैला रहे हैं। उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी।

पटना पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि लोजपा(रा) के सभी सांसद एकजुट हैं। उनके टूटने की अफवाह फैलाई जा रही है। जबकि सांसदों ने खुद बता दिया है कि ये खबर पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि कभी मेरी पार्टी टूटी थी, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। अब मेरी पार्टी टूटने वाली नहीं है।

जिन सांसदों के टूटने की बात कही जा रही है, उन्होंने खुद मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। विपक्ष के लोग अफवाह फैला रहे हैं, उनकी मंशा कभी सफल नहीं होने वाली है। जब मीडिया ने उनसे जातीय जनगणना पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को पहले अपनी सरकार वाले राज्यों में जातीय जनगणना कराना चाहिये।

वहीं, तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए चिराग ने कहा कि तेजस्वी यादव जातीय जनगणना से लेकर आरक्षण जैसे मुद्दे पर ड्रामा कर रहे हैं। अगर उन्हें जातीय जनगणना की इतनी फिक्र है तो उन राज्यों में करवायें जहां कांग्रेस या इंडी गठबंधन की दूसरी पार्टियों की सरकार है। बिहार में तो जातीय जनगणना हो चुकी है।

चिराग पासवान ने कहा कि आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री खुद ये कह चुके हैं कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने आरक्षण को जो प्रावधान किया था, उससे छेड़छाड़ नहीं की जायेगी। फिर तेजस्वी यादव किस मुद्दे पर आंदोलन करना चाहते हैं? बता दें कि चिराग पासवान और उनकी पार्टी के नेता पिछले कुछ दिनों से एससी-एसटी आरक्षण, लेटरल एंट्री और वक्फ बोर्ड बिल से लेकर जातीय जनगणना के मुद्दे पर भाजपा के स्टैंड के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

25 अगस्त को रांची में अपनी पार्टी की बैठक के बाद चिराग पासवान ने देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की थी। ऐसे में चर्चा है कि भाजपा इससे नाराज है। इस बीच कहा जा रहा है कि भाजपा के नेताओं ने चिराग पासवान की पार्टी के कम से कम तीन सांसदों से संपर्क साध रखा है।

Web Title: Bihar Politics News Played Chirag Paswan RJD MLA Mukesh Roshan said 3 MPs in contact BJP Union Minister said Opposition intention will not be fulfilled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे