लाइव न्यूज़ :

Bihar Politics News: बिहार में फिर से तेजस्वी यादव के साथ खेला!, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी मारेंगे पलटी, 2025 विधानसभा चुनाव पर असर, महागठबंधन को मिर्ची?

By एस पी सिन्हा | Updated: August 17, 2024 14:48 IST

Bihar Politics News: मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे फोन पर बात की और संवेदना जाहिर की थी।

Open in App
ठळक मुद्देमुकेश सहनी अब महागठबंधन को मिर्ची लगा सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने संवेदना पत्र भेजकर दुख बांटने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान से मुकेश सहनी प्रेरित हो गए।

Bihar Politics News: विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी एक बार फिर पलटी मार सकते हैं। चर्चा है कि वह जल्द ही एनडीए खेमे में अपनी धमक दिखा सकते हैं। मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद से तेजी से बद रहे घटनाक्रम के बाद इसके कयास लगाए जाने लगे हैं। सियासत के जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव के साथ गलबहियां कर एनडीए को मिर्ची लगाने की बात करने वाले मुकेश सहनी अब महागठबंधन को मिर्ची लगा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो राज्यसभा या फिर विधान परिषद सीट के के कारण ही एनडीए के साथ आने का मामला अटका हुआ है। बता दें कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे फोन पर बात की और संवेदना जाहिर की थी।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना पत्र भेजकर मुकेश सहनी का दुख बांटने की कोशिश की। जीतन सहनी की हत्या के बाद कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं के अलावा जदयू नेता भी मुकेश सहनी से मिले और संवेदना जताई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान से मुकेश सहनी प्रेरित हो गए।

उन्होंने एक्स पर अपना प्रोफाइल फोटो बदलकर तिरंगा लगा लिया। इसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए। हालांकि मुकेश सहनी की इस पर सफाई भी आई। लेकिन सियासत के जानकारों का मानना है कि सियासत में ज्यादातर फैसले पर्दे के पीछे से लिए जाते हैं। अब तो बिहार एनडीए के नेताओं ने स्वागत संदेश देना शुरू कर दिया है।

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने के रास्ते को खुला करार दिया है। इस बीच भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा है कि मुकेश सहनी के एनडीए में आने का फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लिया जाएगा और एनडीए के भविष्य का भी ध्यान में रखा जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश सहनी एक अच्छे नेता हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। जानकारों की मानें तो मुकेश सहनी को अब यह खल रही है कि एक सांसद वाले जीतन राम मांझी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बन गए हैं, क्योंकि उन्होंने एनडीए के साथ जाने का फैसला किया। लेकिन उन्होंने महागठबंधन में रहकर कोई जगह पाने में कोई सफलता नहीं पाई।

2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी के 4 विधायक जीते थे, लेकिन उन्होंने भाजपा को आंखें दिखाई तो 3 विधायकों को भाजपा ने अपने पाले में ले लिया और उसके बाद से मुकेश सहनी भटक ही रहे हैं। अगर लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी एक सीट पर भी मान जाते तो आज वे केंद्रीय मंत्री होते। ऐसे में उनकी निगाहें बिहार विधानसभा चुनाव पर टिक गई है। अगर उसमें सफलता मिलती है तो बिहार में उन्हें मंत्री पद से कोई वंचित नहीं कर सकता है।

टॅग्स :मुकेश सहनीविकासशील इंसान पार्टी (वाआईपी)नरेंद्र मोदीअमित शाहनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर