सुषुप्त अवस्था में सीएम नीतीश कुमार, पटना में 6 माह में 175 हत्या?, तेजस्वी यादव बोला हमला, एक्स पर लिखा...

By एस पी सिन्हा | Updated: September 12, 2024 15:38 IST2024-09-12T15:37:59+5:302024-09-12T15:38:52+5:30

Bihar Politics News: पटना में इस साल जून तक हत्या की 175 वारदात, लूट की 108, डकैती की 23, घर में चोरी की 489 तथा वाहन चोरी की 2936 वारदात हुई हैं।

Bihar Politics News CM Nitish Kumar dormant state 175 murder incidents in Patna in 6 months Tejashwi Yadav said attack written on X | सुषुप्त अवस्था में सीएम नीतीश कुमार, पटना में 6 माह में 175 हत्या?, तेजस्वी यादव बोला हमला, एक्स पर लिखा...

photo-ani

Highlightsअधिकारियों के ट्रांसफर और कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं। नीतीश कुमार की पुलिस अपराध की रोकथाम नहीं बल्कि शराबबंदी के नाम पर धन शोधन में व्यस्त है। पटना शहर (पटना जिला नहीं) के पुलिस के आंकड़े है, लेकिन सच्चाई इससे भी कई गुणा भयावह है।

Bihar Politics News: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपराध को घटनाओं को लेकर फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेलगाम अपराध और ध्वस्त विधि-व्यवस्था को कारण रोज सैकड़ों लोगों की सत्ता प्रायोजित पूर्व नियोजित हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सुषुप्त अवस्था में हैं। तेजस्वी यादव ने अधिकारियों के ट्रांसफर और कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर समाचार पत्र की कटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'सुषुप्त अवस्था' में हैं।

प्रदेश में बेलगाम अपराध और ध्वस्त विधि व्यवस्था के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की सत्ता प्रायोजित पूर्व नियोजित हत्याएं हो रही हैं, लेकिन किसी पुलिस अधिकारी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई एवं तबादला करने की बजाय अपराध वाले जिलों/क्षेत्रों में ही उन्हें लंबी अवधि तक, तब तक पोस्टिंग दी जा रही कि जब तक पोस्टिंग के वक़्त निवेशित राशि पर लाभांश ना मिल जाए।

उन्होंने आगे लिखा है कि नीतीश कुमार की पुलिस अपराध की रोकथाम नहीं बल्कि शराबबंदी के नाम पर धन शोधन में व्यस्त है। हत्याओं की ये घटनाएं केवल पटना शहर (पटना जिला नहीं) के पुलिस के आंकड़े है, लेकिन सच्चाई इससे भी कई गुणा भयावह है।

समाचार पत्र की कटिंग में लिखा है कि पटना में इस साल जून तक हत्या की 175 वारदात, लूट की 108, डकैती की 23, घर में चोरी की 489 तथा वाहन चोरी की 2936 वारदात हुई हैं। बता दें कि विपक्ष प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू हो रहे हैं।

Web Title: Bihar Politics News CM Nitish Kumar dormant state 175 murder incidents in Patna in 6 months Tejashwi Yadav said attack written on X

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे