Bihar Politics: दुर्गा पूजा में शिक्षकों को 2-12 अक्टूबर तक छुट्टी हो, गिरिराज सिंह ने किया ट्वीट, जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का जवाब-पूरे बिहार में निजी कोष से फल बांटे मंत्री जी?

By एस पी सिन्हा | Updated: September 28, 2024 15:28 IST2024-09-28T15:27:19+5:302024-09-28T15:28:26+5:30

जदयू और भाजपा के रिश्तों में कहीं कोई दरार नहीं है। बिहार की राजनीति में दोनों दल साथ रहते हुए भी एक दूसरे पर सवाल खड़े करते रहे हैं।

Bihar Politics bjp vs jdu Teachers leave from 2-12 October during Durga Puja Giriraj Singh tweeted JDU spokesperson Arvind Nishad's reply fruits distributed private funds | Bihar Politics: दुर्गा पूजा में शिक्षकों को 2-12 अक्टूबर तक छुट्टी हो, गिरिराज सिंह ने किया ट्वीट, जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का जवाब-पूरे बिहार में निजी कोष से फल बांटे मंत्री जी?

file photo

Highlightsजदयू ने गिरिराज सिंह का हिंदुत्व कार्ड रूपी तीर उन्हीं पर चला दिया।जदयू और भाजपा गठबंधन बिहार में सरकार चला रही है। केंद्र की मोदी सरकार भी जदयू के समर्थन से टिकी है।

पटनाः भाजपा के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा नवरात्रि पर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को छुट्टी देने की मांग किए जाने के बाद सहयोगी दल जदयू ने पलटवार कर दिया है। दरअसल, गिरिराज सिंह ने ट्वीट में लिखा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूं कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 से 12 तक की छुट्टी दी जाए। अर्थात गिरिराज सिंह ने दुर्गा पूजा में दस दिनों की छुट्टी देने की मांग कर दी। वहीं, गिरिराज सिंह के इस मांग पर जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने गिरिराज सिंह के ट्वीट का जवाब में लिखा कि मैं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से पावन पर्व नवरात्रि के अवसर पर उनसे अपने निजी कोष से पटना सहित पूरे राज्य में फलाहार व्यवस्था करने का मांग करता हूं। इस तरह जदयू ने गिरिराज सिंह का हिंदुत्व कार्ड रूपी तीर उन्हीं पर चला दिया।

बता दें कि जदयू और भाजपा गठबंधन बिहार में सरकार चला रही है। केंद्र की मोदी सरकार भी जदयू के समर्थन से टिकी है। हालांकि दावा किया जाता है कि जदयू और भाजपा के रिश्तों में कहीं कोई दरार नहीं है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। बिहार की राजनीति में दोनों दल साथ रहते हुए भी एक दूसरे पर सवाल खड़े करते रहे हैं।

ऐसे कई मौके आए जब भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। अब गिरिराज सिंह ने नवरात्र में शिक्षकों की छुट्टी का मुद्दा उठाकर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। साथ ही अपने आप को सबसे बड़े हिंदू हितैषी साबित करने की चाल चली है। गिरिराज सिंह के ट्वीट के बाद सहयोगी दल जदयू ने तनिक भी देरी नहीं की। तुरंत ही करारा जवाब दिया।

Web Title: Bihar Politics bjp vs jdu Teachers leave from 2-12 October during Durga Puja Giriraj Singh tweeted JDU spokesperson Arvind Nishad's reply fruits distributed private funds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे