बिहार पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकु कुमारी पर कसा कानूनी शिकंजा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

By एस पी सिन्हा | Updated: July 29, 2025 16:54 IST2025-07-29T16:54:38+5:302025-07-29T16:54:38+5:30

दरअसल, रीतलाल यादव की पत्नी बिहार सरकार में नियोजित शिक्षक हैं। साथ ही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में लंबे वक्त से बिजनेस पार्टनर भी हैं। इसी वजह से बिहार पुलिस मुख्यालय ने उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।

Bihar Police tightened legal grip on RJD MLA Ritlal Yadav's wife Rinku Kumari, wrote a letter to the Additional Chief Secretary of Education Department demanding action | बिहार पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकु कुमारी पर कसा कानूनी शिकंजा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

बिहार पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकु कुमारी पर कसा कानूनी शिकंजा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

पटना:बिहार के भागलपुर जेल में बंद दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकु कुमारी पर अब बिहार पुलिस मुख्यालय ने कानूनी शिकंजा कसा है। सरकारी सेवा में रहते हुए व्यवसाय करने का आरोप लगाते हुए एसटीएफ ने कार्रवाई की सिफारिश की है। एसटीएफ की अनुशंसा पर अब रिंकु कुमारी पर कभी भी कार्रवाई हो सकती है। एडीजी(ऑपरेशन) कुंदन कृष्णन ने रिंकू कुमारी पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। दरअसल, रीतलाल यादव की पत्नी बिहार सरकार में नियोजित शिक्षक हैं। साथ ही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में लंबे वक्त से बिजनेस पार्टनर भी हैं। इसी वजह से बिहार पुलिस मुख्यालय ने उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।

बता दें कि रीतलाल यादव से जुड़े एक केस का रिव्यू बिहार एसटीएफ कर रही है। इसी दौरान पता चला कि विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी में रिंकू कुमारी 11 नवंबर 2017 से ही पार्टनर हैं। सरकारी नौकरी में रहते हुए वो इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के जरिए बिजनेस कर रही हैं। इसी बात को एडीजी(ऑपरेशन) ने कार्रवाई का आधार बनाया है। उन्होंने अनुशंसा वाले अपने पत्र में लिखा है कि ‘सरकारी सेवा में रहते हुए इनके द्वारा व्यावसायिक कार्य किया जाना बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 के नियम 16 (1) और आचरण संहिता के प्रावधानों के प्रतिकूल है। 

इन्हीं नियमों का हवाला देते हुए एडीजी ने कार्रवाई करने की मांग की है। कुंदन कृष्णन ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को लिखे आधिकारिक पत्र में कहा है कि खगौल थाना कांड संख्या-249/2023 की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि रिंकु कुमारी, सरकारी सेवा में रहते हुए भी एक निजी व्यावसायिक फर्म "विजय कंस्ट्रक्शन" में साझेदार (पार्टनर) हैं, जो कि बिहार सरकारी सेवक आचार संहिता के नियमों का सीधा उल्लंघन है। किसी भी सरकारी कर्मचारी को व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होती जब तक कि उसे सक्षम पदाधिकारी से पूर्वानुमति प्राप्त न हो। 

एडीजी ने यह भी स्पष्ट किया कि रिंकु कुमारी द्वारा यह आचरण न केवल सेवा शर्तों के विपरीत है, बल्कि इसकी जांच कर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि रीतलाल यादव की पत्नी पिछले 19 सालों से बतौर नियोजित शिक्षक काम कर रही हैं। पटना जिले के कोथवां मुसहरी स्थित प्राथमिक स्कूल में उनकी पोस्टिंग है। 1 जुलाई 2006 से रिंकू इसी स्कूल में कार्यरत हैं। इनके पति विधायक रीतलाल यादव को एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में पटना पुलिस ने शिकंजा कसा था। कुछ दिन बेउर जेल में रखने के बाद रीतलाल को सुरक्षा कारणों का हवाला दे भागलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

Web Title: Bihar Police tightened legal grip on RJD MLA Ritlal Yadav's wife Rinku Kumari, wrote a letter to the Additional Chief Secretary of Education Department demanding action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे