बिहार में पंचायत चुनावः पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Updated: November 27, 2021 19:26 IST2021-11-27T19:25:52+5:302021-11-27T19:26:54+5:30

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया इस तरह की जानकारी मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है.

Bihar Panchayat elections Pakistan Zindabad slogan police investigation | बिहार में पंचायत चुनावः पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, पुलिस जांच में जुटी

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत का बताया जाता है.

Highlightsवायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को अरियरी प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान होना है. चुनाव प्रचार में शुक्रवार को समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं.

पटनाः बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत का बताया जाता है.

वायरल वीडियो में पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. सोमवार को होने वाले चुनाव से दो दिन पहले वायरल हुए इस वीडियो की जांच में पुलिस जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अरियरी प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान होना है.

इसी दौरान इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मुखिया प्रत्‍याशी के समर्थकों ने कथित तौर पर पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष धनमंती देवी ने बताया कि पंचायत चुनाव प्रचार में पाकिस्तान संबंधी नारा लगाये जाने का मामला सामने आया है, जो एक काफी गंभीर है. यह राष्‍ट्रविरोधी हरकत है.

ऐसे में उन तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाइये. धनमंती के अनुसार पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने तथा मतदाताओं के ध्रुवीकरण की नीयत से यह साजिश की गई है. उन्होंने कहा कि यह अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत में एक मुखिया प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में शुक्रवार को समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं.

इसबीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाये जाने और वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में माहौल गर्म हो गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया इस तरह की जानकारी मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है. वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. 

Web Title: Bihar Panchayat elections Pakistan Zindabad slogan police investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे