बिहार: विरोधी नेता विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर हमला, बोले- "राजद के संरक्षण में अपराधी दे रहे हैं घटनाओं को अंजाम"

By एस पी सिन्हा | Published: October 29, 2022 05:57 PM2022-10-29T17:57:21+5:302022-10-29T18:01:50+5:30

बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन की नीतीश पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार की सहयोगी राजद का अपराधी एवं माफियाओं को संरक्षण एवं पोषण करने का इतिहास रहा है।

Bihar: Opposition leader Vijay Sinha's attack on Nitish government, said - "Criminals are executing incidents under the protection of RJD" | बिहार: विरोधी नेता विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर हमला, बोले- "राजद के संरक्षण में अपराधी दे रहे हैं घटनाओं को अंजाम"

फाइल फोटो

Highlightsविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आपराधिक घटनाओं के लिए राजद पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि राजद का अपराधी एवं माफियाओं को संरक्षण एवं पोषण करने का इतिहास रहा हैनीतीश कुमार की मजबूरी है, इसलिए वो राजद के अपराधिक कारनामों पर अपना मुंह बंद रखे हुए हैं

पटना: बिहार में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन की नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार की सहयोगी राजद का अपराधी एवं माफियाओं को संरक्षण एवं पोषण करने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी लोगों को मालूम है कि बिहार में राजद के संरक्षण में शराब का अवैध व्यापार चल रहा है और उसी कारण शराबबंदी विफल हो रही है।

इसके साथ ही विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मजबूरी है कि वह राजद के अपराधिक कारनामों पर अपना मुंह बंद रखें अन्यथा राजद उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री पद से हटा देगा। नेता उन्होंने कहा कि राज्य में बालू खनन का अवैध कारोबार भी राजद के माफियाओं के संरक्षण में चल रहा है। आये दिनों बालू घाटों पर गोलीबारी, लोगों की हत्या एवं सरकारी आदेशों को धता बताकर अवैध खनन इन माफियाओं की दिनचर्या बन गया है।

मोकामा में 27 अक्टूबर को जेवर दुकान में 30 लाख से अधिक की लूट पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद के गुंडों द्वारा यह ट्रेलर दिखाया गया है। यदि भाजपा को मोकामा की जनता भारी बहुमत से है जीताती है तो यहां अपराधियों पर लगाम लग जाएगा। बकौल विजय सिन्हा इन अपराधियों और माफियाओं के कारनामों पर मुख्यमंत्री की चुप्पी विस्मयकारक है।

भाजपा नेता सिन्हा ने कहा कि देश के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर 27 और 28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री के जिम्मे गृह विभाग का प्रभार रहने के बावजूद ये उस बैठक में सम्मिलित नहीं हुए। मुख्यमंत्री की यह उदासीनता दर्शाता है कि अपराधी एवं माफियाओं पर लगाम कसने में उनकी कोई रुचि नहीं है।

Web Title: Bihar: Opposition leader Vijay Sinha's attack on Nitish government, said - "Criminals are executing incidents under the protection of RJD"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे