BJP सांसद रवि किशन ने कहा- मुझ पर बिहार की माटी का कर्ज, एक दिन पीएम मोदी पर बनाऊंगा भोजपुरी फिल्म 

By एस पी सिन्हा | Published: September 9, 2019 03:49 PM2019-09-09T15:49:11+5:302019-09-09T15:49:11+5:30

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार बनने के 100 दिनों के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिये गये हैं.

Bihar: one day I will make Bhojpuri film on PM Modi says BJP MP Ravi Kishan in patna | BJP सांसद रवि किशन ने कहा- मुझ पर बिहार की माटी का कर्ज, एक दिन पीएम मोदी पर बनाऊंगा भोजपुरी फिल्म 

File Photo

Highlightsबिहार की राजधानी पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में गोरखपुर से सांसद व बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने कहा कि मुझ पर बिहार की माटी का कर्ज है. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि 100 दिनों के कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं.

बिहार की राजधानी पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में गोरखपुर से सांसद व बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने कहा कि मुझ पर बिहार की माटी का कर्ज है. इस भोजपुरी माटी ने मुझे पहचान दी है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि 100 दिनों के कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. तीन तलाक बिल पास हुआ. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई गई.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बिहार और यूपी की जनता ने मुझे खूब प्यार दिया है. रवि किशन ने कहा कि बिहार ने मेरे हुनर को पहचाना और मुझे स्टार बनाया. बिहार की मिट्टी का कर्ज मैं नही चुका पाऊंगा. 

इसके बाद सांसद रविकिशन ने कहा कि मैं एक दिन पीएम नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाऊंगा और ये फिल्म भोजपुरी भाषा में होगी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में पीएम की भूमिका स्वयं निभाऊंगा. 

रवि किशन ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार बनने के 100 दिनों के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिये गये हैं. मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए रवि किशन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरू की गलती को सुधारा है. 

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी हमारा है. हमें ये भी चाहिए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के रुख से घबरा गया है. आज पाकिस्तान की हालत खराब है. बिहार में शूटिंग के लिए अनुदान देने के राज्य सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए रवि किशन ने कहा कि यह एक बढ़िया पहल है. यहां शूटिंग होने पर 25 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा. 

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से भोजपुरी में अवॉर्ड दिया जाता है तो यह प्रोत्साहन का काम करेगा. वहीं, सिनेमा घरों में भोजपुरी फिल्मों का प्रदर्शन कम किये जाने पर उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि मल्टीप्लेक्स में एक भोजपुरी फिल्म का शो दिखाना अनिवार्य किया जाये ताकि भोजपुरिया दर्शक भी मल्टीप्लेक्स में भोजपुरी फिल्मों का आनंद ले सकें.

Web Title: Bihar: one day I will make Bhojpuri film on PM Modi says BJP MP Ravi Kishan in patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे