नई दिल्ली, 20 अप्रैल: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को एक सभा के दौरान बिदक गए। उन्होंने मंच से नीचे एक शख्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई। वह शख्स नीतीश के काम पर सवाल खड़े करने वाला एक स्लोगन लिखा पोस्टर लिए खड़ा हुआ था।
नीतीश कुमार शुक्रवार को दरभंगा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में शामिल कुछ लड़के अपने एरिया में विकास कार्यों को लेकर खुश नहीं थे। गुस्से में उन्होंने लड़कों को डांट फिर समझाया भी। नीतीश कुमार ने कहा- 'अरे यार काहे के लिए बोल रहे हो? तुम आ जाओ इधर। तुम्हारे मन में कोई समस्या है तो बताओ। आ जाओ इधर। ले लीजिए उसे। दो-चार लोगों को बुला लीजिए। ऐसे ठे-ठे करने से कोई फायदा होता है। क्या मतलब है? क्या तुम्हारे गांव में दिक्कत है, आओ बताओ। यहां आकर बताओ। हम सुनकर के पटना लौटेंगे। लेकिन बात जो कह रहे हैं, उसको सुनो गौर से। अपने घर की बेटियों का बहनों का ख्याल रखो। उसको अगर बीमारी हो तो उसका समय पर इलाज करवा। ये बात हम सीखा रहें और तुम बीच में टे-टे कर रहे हो। लड़की नहीं रहेगी तो बियाह किससे करोगे जरा बताओ तो?'
फिर अपने गुस्सा पर कंट्रोल करके हंसते हुए नीतीश कुमार ने कहा, जितना लड़का हो, उतना लड़की नहीं रहेगी तो बिना बियाह के ही रह जाओगे ना। इसलिए बात को समझा करो। नीतीश कुमार के डांटने के बाद पुलिस ने शख्स को रैली से हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया।