पटना: बिहारी मजदूरों पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के द्वारा की गई टिप्पणी पर राजद और जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है?
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है।
उन्होंने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?
वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा एक देश और एक कानून की बात करती है और उसी पार्टी के गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत यह कहते हैं कि यूपी और बिहार के जो मजदूर हैं, वह अपराधी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अपने विभाग नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों का अवलोकन कर लीजिए। बिहार और यूपी के लोग सबसे ज्यादा गुजरात में फर्जी मुकदमे में प्रताड़ित होते हैं।