लाइव न्यूज़ :

Bihar: सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की मुलाकात से गरमायी सियासत, 15 जनवरी के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: January 9, 2025 15:20 IST

मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात की वजह अभी सामने नहीं आई है। हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत को लेकर जो सियासी कानाफूसी चल रही है उस बीच में इस मुलाकात से राजनीति गलियारे का तापमान भी बढ़ा हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला हैमाना जा रहा है कि भाजपा के 4 नए चेहरे नीतीश कैबिनेट में शामिल होंगेनीतीश कैबिनेट में 6 मंत्री पद खाली पड़े हैं

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सुबह-सुबह अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात की वजह अभी सामने नहीं आई है। हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत को लेकर जो सियासी कानाफूसी चल रही है उस बीच में इस मुलाकात से राजनीति गलियारे का तापमान भी बढ़ा हुआ है। वैसे चर्चा है कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है और इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री की मुलाकात राज्यपाल से हो सकती है। 

दरअसल, बिहार में मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी के बाद नीतीश सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। सूत्रों की मानें तो 30 जनवरी के पहले मंत्रिमंडल विस्तार का काम पूरा हो जाएगा। फिलहाल नीतीश कैबिनेट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित 30 मंत्री हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। ऐसे में सबकी निगाहें नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर टिकी हुई हैं। 

माना जा रहा है कि भाजपा के 4 नए चेहरे नीतीश कैबिनेट में शामिल होंगे। नीतीश कैबिनेट में 6 मंत्री पद खाली पडे हैं। वर्तमान में भाजपा के जिन मंत्रियों के पास कई विभाग हैं, उनके विभागों का पुनर्वितरण किया जाएगा। ये विभाग कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के बीच बांटे जाएंगे। मंत्रिमंडल विस्तार में पटना, तिरहुत और सारण प्रमंडल के विधायकों को प्राथमिकता दी जाएगी। बिहार विधानसभा की सदस्य संख्या के अनुसार अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं। 

सूत्रों की मानें तो कैबिनेट विस्तार में 3-4 विभागों के मंत्रियों को बदला जाएगा। जिन जातियों का प्रतिनिधित्व वर्तमान मंत्री कर रहे हैं, उसी जाति के विधायक या एमएलसी उनकी जगह लेंगे। जिन मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं, उनके विभाग नए चेहरों में बांटे जाएंगे। इधर, नीतीश कुमार की इस मुलाकात ने पटना समेत बिहार के सियासी पारे को चढ़ा दिया है। इसकी बड़ी वजह पिछले कुछ दिनों से लगाए जा रही अटकलें हैं। जिसे खुद नीतीश कुमार ने भी खारिज किया है। 

बता दें कि पिछले दिनों राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को ऑफर तक दे दिया था। जिस पर खुद नीतीश कुमार ने बयान देते हुए साफ किया कि वो एनडीए के साथ ही सरकार में रहेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री और राज्यपाल की इस मुलाकात से पहले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से जब मीडिया ने 14 जनवरी के बाद कुछ होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने चुटकी ली। संजय झा ने कहा कि ‘हां हम निकलने वाले हैं। 15 जनवरी से एनडीए की यात्रा शुरू होगी। संजय झा ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार चुनाव जदयू एनडीए में रहकर ही लड़ेगा।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारArif Mohammad Khan
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"