मॉब लिंचिंग को लेकर पीएम को पत्र लिखने का मामला, 50 जानी-मानी हस्तियों पर राजद्रोह का मामला बंद करने का आदेश

By भाषा | Published: October 9, 2019 09:02 PM2019-10-09T21:02:30+5:302019-10-09T21:02:30+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि मामला बंद करने का उन्होंने आदेश दिया है क्योंकि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोप शरारतपूर्ण हैं और उनमें कोई ठोस आधार नहीं है।

Bihar: Muzaffarpur SSP orders to close sedition case on eminent personalities | मॉब लिंचिंग को लेकर पीएम को पत्र लिखने का मामला, 50 जानी-मानी हस्तियों पर राजद्रोह का मामला बंद करने का आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsमॉब लिंचिंग को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखने वाली 50 जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला बंद करने का पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया।मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि अब तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोप शरारतपूर्ण हैं और उनमें कोई ठोस आधार नहीं है।

मॉब लिंचिंग’ (भीड़ हत्या) की बढ़ती घटनाओं में हस्तक्षेप करने के लिए साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाली करीब 50 जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ दर्ज राजद्रोह का मामला बंद करने का यहां पुलिस ने बुधवार को आदेश दिया।

बिहार के मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि मामला बंद करने का उन्होंने आदेश दिया है क्योंकि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोप शरारतपूर्ण हैं और उनमें कोई ठोस आधार नहीं है।

गौरतलब है कि स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की एक याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पिछले हफ्ते सदर पुलिस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Web Title: Bihar: Muzaffarpur SSP orders to close sedition case on eminent personalities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे