बिहार में कोरोना पाबंदियों में और छूट की घोषणा, अब शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जानें नई गाइडलाइन

By एस पी सिन्हा | Published: June 15, 2021 02:44 PM2021-06-15T14:44:24+5:302021-06-15T14:45:15+5:30

Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना पाबंदियों में और छूट की घोषणा मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से कर दी गई है. इसके तहत नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी गई है. दुकानें अब शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी.

Bihar more relaxation in corona restrictions new guidelines know all details | बिहार में कोरोना पाबंदियों में और छूट की घोषणा, अब शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जानें नई गाइडलाइन

बिहार में कोरोना पाबंदियों में और ढील की घोषणा

Highlightsबिहार में कोरोना के कम होते मामलों के बीच नई गाइडलाइन जारीअब बिहार में 5 बजे के बदले 6 बजे शाम तक दुकानें खोली जा सकेगीसरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय अब शाम 5 बजे तक खोले जा सकेंगे

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार कम हो रहे कहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्‍म करते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है. लॉकडाउन हटाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार दूसरी बार राज्य में लागू पाबंदियों में और थोड़ी ढील दी है. 

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चपेट जब राज्य आया तो सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया था. बहरहाल, अब बुधवार से राज्‍य में अनलॉक-दो लागू किया जाएगा, जिसके बारे में दिशा निर्देश आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में तय किए गए. नए दिशानिर्देशों के तहत जहां नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी गई है, वहां दुकानों और दफ्तरों के खुलने का समय भी बदल गया है. 

बिहार में शाम 6 बजे तक खुलेंगी अब दुकानें

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ट्वीट कर राज्य में अगले 7 दिनों के लिए लागू रहने वाले नियमों की घोषणा की. अब बिहार में 5 बजे के बदले 6 बजे शाम तक दुकानें खोली जा सकेगी. वहीं, नाईट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा. लेकिन इसके समय सीमा को अब बदल दिया गया है. 

सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय अब शाम 5 बजे तक और दुकानें एवं प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे. रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा. कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. परिवहन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. पार्क और स्कूल को खोलने का निर्णय नहीं लिया गया है. 

जानकारों का कहना है कि कोराना संक्रमण में कमी के बावजूद तीसरी लहर को लेकर सतर्कता की वजह से अभी ज्‍यादा छूट नहीं दी जा रही है. लेकिन जैसे-जैसे हालात सामान्‍य होते जाएंगे सरकार समीक्षा के बाद राहत बढाती जाएगी. 

जून के आखिरी हफ्ते तक मिल सकती है बड़ी राहत

जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई तक अनलॉक में बड़ी राहत मिल सकती है. हो सकता है कि सरकार अगले महीने शिक्षण संस्थानों के साथ सार्वजनिक और सांस्कृतिक आयोजनों को कुछ शर्तों के साथ छूट दे. दरअसल, आशंका है कि एक बार में ही बडी छूट देने से संक्रमण की दर दोबारा बढ सकती है. इसलिए सरकार धीरे-धीरे छूट देने की नीति पर चल रही है. 

बता दें कोरोना संक्रमण से बिहार की स्थिति बेहद भयावह हो चुकी थी. रोजाना 14 से 15 हजार कोरोना मरीज प्रदेशभर में पाए जाने लगे थे. जिसके बाद सरकार ने सूबे में लॉकडाउन की घोषणा की थी. इस दौरान बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घटनी शुरू हुई. 

कोरोना पर नियंत्रण पाने के बाद सरकार ने लॉकडाउन हटाने का ऐलान किया लेकिन कुछ पाबंदियों को लागू रखा गया. पहला प्रयोग 7 दिनों के लिए था. इस दौरान मुख्यमंत्री खुद पटना भ्रमण कर स्थिति का जायजा लगातार लेते रहे. अब दूसरी बार भी 7 दिनों के लिए नियमों में थोड़ी और ढिलाई दी गई है.

Web Title: Bihar more relaxation in corona restrictions new guidelines know all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे