लाइव न्यूज़ :

Bihar Mlc Election 2022: राजद ने सहयोगी कांग्रेस को दिया टेंशन, मदन मोहन झा और अजित शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल, विधायकों के टूटने का मडराने लगा खतरा!

By एस पी सिन्हा | Updated: June 9, 2022 17:27 IST

Bihar Mlc Election 2022: विधानसभा में कांग्रेस के 19 विधायक हैं. विधान परिषद की 7 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए एक उम्मीदवार को जीत के लिए 31 विधायकों की दरकार है.

Open in App
ठळक मुद्दे खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव भी उनके साथ मौजूद रहे. प्रद्युम्न यादव ने मदन मोहन झा और अजित शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.प्रद्युम्न यादव ने नामांकन के लिए एनआर कटा लिया था और बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है.

Bihar Mlc Election 2022: बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर कई पैंतरे बदलने के बाद नामांकन के अंतिम वक्त ने कांग्रेस ने साफ किया कि पार्टी ये चुनाव नहीं लड़ेगी. वहीं दूसरी ओर प्रद्युम्न यादव ने नामांकन के लिए एनआर कटा लिया था और अब उन्होंने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है.

इस दौरान खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव भी उनके साथ मौजूद रहे. अब प्रद्युम्न यादव ने मदन मोहन झा और अजित शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में पिछले 72 घंटे के अंदर 4 दफे उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर अपना स्टैंड बदला. इसी उहापोह के बीच कांग्रेस के विधायकों के टूटने का खतरा भी मंडराने लगा.

इसके चलते आज आनन-फानन में कांग्रेस विधायकों को बैठक के लिए बुला लिया गया. दरअसल, कांग्रेस नेतृत्व को इस बात की चिंता सता रही है कि उनके विधायक के किसी उम्मीदवार का प्रस्तावक बन सकते हैं. सबसे मजेदार बात तो यह है कि पिछले तीन-चार दिनों में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अंदरूनी खेल खेला.

कांग्रेस चाहती थी कि महागठबंधन की ओर से प्रत्‍याशी तय किए जाएं तो उसे भी प्रतिनिधित्‍व मिले। लेकिन राजद प्रमुख लालू प्रसादा यादव और तेजस्‍वी यादव की ओर से तीन सीटों के लिए केवल राजद के ही उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिए जाने के बाद कांग्रेस ने नया पैंतरा लिया. कांग्रेस ने वामदलों को साथ आने और विधान परिषद चुनाव में प्रत्‍याशी देने का न्‍योता दिया.

वामदलों ने जब इस पर कोई प्रतिक्र‍िया नहीं दी तो कांग्रेस दूसरे दलों के 15 विधायकों का समर्थन होने की बात कहकर प्रत्‍याशी देने की तैयारी में जुटी. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा कि पार्टी अब उम्मीदवार नहीं उतारेगी. कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है. लेकिन प्रद्युम्‍न यादव ने नामांकन के लिए एनआर कटा लिया था, जिस पर कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. आलाकमान इसपर निर्णय लेगा. हमारे पास उतनी संख्या नहीं है, इसीलिए हम चुनाव नहीं लड़ सकते.

कहा जा रहा है कि पिछले तीन से चार दिनों में प्रद्युम्न यादव को लेकर कांग्रेस के कुछ नेता विधायकों के पास से घूम रहे थे. उनसे मुलाकात कर रहे थे और साथ ही समर्थन भी मांग रहे थे. कांग्रेस के विधायकों की स्थिति को देखते हुए उन्हें प्रस्तावक बनाने की तैयारी चल रही थी. जिसकी जानकारी पार्टी नेतृत्व को लग गई.

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के आवास पर विधायकों समेत अन्य नेताओं का जुटान हुआ. इसबीच अब कांग्रेस में बगावत का मामला सामने आ रहा है. प्रद्युम्‍न यादव ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. दरअसल, विधानसभा में कांग्रेस के 19 विधायक हैं. विधान परिषद की 7 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए एक उम्मीदवार को जीत के लिए 31 विधायकों की दरकार है.

ऐसे में कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है. मदन मोहन झा ने भी आज की बैठक के बाद कहा कि हमें अपने संख्या बल के बारे में जानकारी है. विधान परिषद उम्मीदवार की जीत के लिए कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या नहीं है और उम्मीदवार खड़ा कर हम कोई गलत मैसेज नहीं देना चाहते हैं.

टॅग्स :बिहारपटनाकांग्रेसआरजेडीराहुल गांधीतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...