नागपुर में मजदूरी करने वाला बिहार का शख्स 10 महीने में बन गया करोड़पति, बैंक अधिकारी भी हैरान

By एस पी सिन्हा | Updated: September 10, 2021 20:24 IST2021-09-10T20:22:34+5:302021-09-10T20:24:20+5:30

बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले सोनू कुमार के खाते में 10 महीने के अन्दर 1.25 करोड़ रुपये आए हैं.

Bihar man working in Nagpur became millionaire in 10 months | नागपुर में मजदूरी करने वाला बिहार का शख्स 10 महीने में बन गया करोड़पति, बैंक अधिकारी भी हैरान

मजदूरी करने वाला बिहार का शख्स 10 महीने में बन गया करोड़पति! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनागपुर में लखानी फ्लाई ओवरब्रिज में मजदूरी करता है सोनू कुमार नाम का शख्स।10 महीने के अंर उसके खाते में 1.25 करोड़ रुपये आए हैं।1.25 करोड रुपये के लेनदेन की जांच मुंबई एवं दिल्ली की निगरानी टीम कर रही है।

पटना: महाराष्ट्र के नागपुर में लखानी फ्लाई ओवरब्रिज में मजदूरी करने वाला एक व्यक्ति एकाएक करोड़पति बन गया. वह बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है. मजदूर के बैंक अकाउंट में 10 महीने के अन्दर 1.25 करोड़ रुपये आने से हड़कंप मच गया है. 

सबसे मजेदार बात तो यह है कि उसके अकाउंट में ऑनलाइन पैसे आए और मोबाइल फोन के जरिए ही निकासी कर ली गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक की रिसियप शाखा में सोनू कुमार के खाते में 23 जून 2020 से अप्रैल 2021 तक 1.25 करोश रुपये आए थे. बैंक के मैनेजर अमृत खलको ने सोनू को बैंक बुलाकर पूछताछ भी की लेकिन उसने इतनी बड़ी रकम के आने और निकाले जाने की जानकारी से इनकार कर दिया. 

मैनेजर ने बताया कि सोनू के खाते में रुपये लॉकडाउन के दौरान आए हैं. उसके मोबाइल नंबर से ही लेनदेन किया गया है. मैनेजर ने बताया कि पूछताछ में सोनू सही तथ्यों को छिपा रहा है. अकाउंट में 1.25 करोड़ रुपये देखकर मामले में जांच शुरू की गई है. 

बताया जाता है कि सोनू जिस कंपनी में काम करता था, उसके मालिक और साथ काम करने वाले अधिकारी ने उसके खाते में रुपये मंगाए होंगे. सोनू की सैलरी भी इसी खाते में आती है. 

मैनेजर ने बताया कि उसके मोबाइल में सभी एप लोड हैं. पुलिस जांच करेगी तो सच्चाई सामने आएगी. सोनू के बैंक अकाउंट में 10 महीने में 1.25 करोड रुपये के लेनदेन की जांच मुंबई एवं दिल्ली की निगरानी टीम कर रही है. 

निगरानी की टीम ने जब बैंक मैनेजर से संपर्क किया तो लेन-देन की जांच मैनेजर ने शुरू की. फिलहाल दिल्ली की निगरानी टीम ने सोनू से भी संपर्क किया है. वहीं, रिसियप के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सोनू के खाते में आए 1.25 करोड़ रुपये की जानकारी मिली है. अभी तक थाना में शिकायत नहीं की गई है.

Web Title: Bihar man working in Nagpur became millionaire in 10 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे