Bihar LS Elections 2024: बिहार में पहले चरण के चार सीटों पर 33 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुआ रद्द,  39 प्रत्याशी रह गए मैदान में

By एस पी सिन्हा | Published: March 31, 2024 05:25 PM2024-03-31T17:25:27+5:302024-03-31T17:26:20+5:30

पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर कुल 72 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 39 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र ही स्वीकृत किये गये हैं। चारों सीटों पर सभी दलीय उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए।

Bihar LS Elections 2024: Nomination papers of 33 candidates canceled on four seats in the first phase in Bihar, 39 candidates remain in the fray | Bihar LS Elections 2024: बिहार में पहले चरण के चार सीटों पर 33 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुआ रद्द,  39 प्रत्याशी रह गए मैदान में

Bihar LS Elections 2024: बिहार में पहले चरण के चार सीटों पर 33 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुआ रद्द,  39 प्रत्याशी रह गए मैदान में

Highlightsबिहार में पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच में 33 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर कर दिया गया हैपहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर कुल 72 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था

पटना:बिहार में पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच में 33 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर कर दिया गया है। पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर कुल 72 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 39 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र ही स्वीकृत किये गये हैं। चारों सीटों पर सभी दलीय उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को जिलों से प्राप्त रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले चरण में मगध की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस दौरान तीनों सीटों पर कुल मिलाकर 28 उम्मीदवारों के पर्चे रद्द हो गए। गया सीट पर 22 उम्मीदवारों में से सात का नामांकन रद्द हो गया। गया लोकसभा क्षेत्र में कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया और अब यहां 15 प्रत्याशी रह गये हैं। 

इसी प्रकार से नवादा लोकसभा क्षेत्र से कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से नौ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये हैं और अब यहां पर आठ प्रत्याशी रह गये हैं। औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिये गये और अब इस लोकसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशी शेष हैं। 

इसके अलावा जमुई लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये हैं। जबकि यहां अब सात प्रत्याशी वैध रह गये हैं। वहीं, नवादा सीट पर 17 में नौ लोगों का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया। इधर, जमुई लोकसभा सीट से नामांकन दर्ज करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी उपेंद्र रविदास सहित पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है। अब चुनाव मैदान में सात प्रत्याशी ही शेष रह गये हैं।

Web Title: Bihar LS Elections 2024: Nomination papers of 33 candidates canceled on four seats in the first phase in Bihar, 39 candidates remain in the fray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे