Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का करिशमा काम नहीं आया। राजद ने बक्सर से नए चेहरे में सुधाकर सिंह और औरंगाबाद से अभय कुशवाहा को उतारा था। इन दोनों को छोड़ दें तो सभी नए चेहरों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। लालू यादव ने सारण से इस बार अपनी पुत्री रोहिणी आचार्य को प्रत्याशी बनाया भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने राजद प्रत्याशी रोहिणी को 13,661 मत के अंतर से हराया। इसी तरह, राजद ने नवादा से यादव जाति से उम्मीदवार न दे कर एक युवा श्रवण कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा।
भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने श्रवण कुशवाहा को 67, 670 मतों से शिकस्त दी। लालू यादव ने चंद्रहास चौपाल को सुपौल लोकसभा से प्रत्याशी बनाया था पर जदयू के दिलेश्वर कामत ने चंद्रहास चौपाल को 1,69,803 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी। वहीं, शिवहर से राजद ने रितु जायसवाल पर राजद ने दांव खेला था। यहां जदयू की उम्मीदवार लवली आनंद ने रितु जायसवाल को 29,143 वोट से हरा दिया।
उसी तरह राजद ने जमुई लोकसभा सीट से अर्चना रविदास को प्रत्याशी बनाया। लेकिन लोजपा(रा) के उम्मीदवार प्रो अरुण भारती ने अर्चना रविदास को 1,12,482 मतों के अंतर से पटखनी दे दी। वहीं, अररिया लोकसभा से राजद ने इस बार सीमांचल के नेता तस्लीमुद्दीन के छोटे पुत्र को प्रत्याशी बनाया यहां भी भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह ने शाहनवाज को 20,094 मत से शिकस्त दे दी।
उसी तरह गया लोकसभा से राजद ने कुमार सर्वजीत को प्रत्याशी बनाया। लेकिन हम के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 1,78,156 वोट से उन्हें शिकस्त दे दी। मुंगेर लोकसभा से इस बार राजद ने ये बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता कुमारी को प्रत्याशी बनाया पर इन्हें जदयू के ललन सिंह ने राजद की अनिता कुमारी को 80,870 मतों से पटखनी दी। जबकि मधेपुरा से प्रो कुमार चंद्रदीप को राजद ने मैदान में उतारा। जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने राजद के कुमार चंद्र दीप को 1,74, 534 वोट से पटखनी दे दी।