बिहार: लालू यादव के पटना आगमन का तार जुड़ रहा है आनंद मोहन की रिहाई से, सत्ता के गलियारे में मची हलचल

By एस पी सिन्हा | Updated: April 27, 2023 16:15 IST2023-04-27T16:12:51+5:302023-04-27T16:15:46+5:30

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव लगभग नौ महीने के बाद शुक्रवार को वापस पटना लौट रहे हैं। उनके बिहार वापसी को आनंदमोहन की रिहाई से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Bihar: Lalu Yadav's arrival in Patna is linked with Anand Mohan's release, stir in the corridors of power | बिहार: लालू यादव के पटना आगमन का तार जुड़ रहा है आनंद मोहन की रिहाई से, सत्ता के गलियारे में मची हलचल

बिहार: लालू यादव के पटना आगमन का तार जुड़ रहा है आनंद मोहन की रिहाई से, सत्ता के गलियारे में मची हलचल

Highlightsराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की लंबे वक्त के बाद हो रही है पटना वापसी लालू यादव का 5 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था सिंगापुर से वापसी के बाद लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर थे

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव लगभग नौ महीने के बाद शुक्रवार को वापस पटना लौट रहे हैं। दरअसल, लालू पिछले तीन महीने से दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे थे। लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में सुधार है और वो कल सुबह पटना आ रहे हैं। लालू पटना आने के बाद भी कुछ ही लोगों से मुलकात कर सकेंगे।

दरअसल, सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में पिछले वर्ष 5 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव का किडनी प्रत्यारोपण किया गया था। उस समय राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दोनों सिंगापुर में मौजूद थे। उसके बाद लगभग ढाई माह तक लालू का इलाज वहीं चला था और 11 फरवरी को लालू भारत वापस आए थे। वहां वो अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे। इस दौरान भी उनका मिलाना-जुलना बेहद की कम लोगों से हुआ।

हालांकि, इस बीच लालू से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के नेता पहुंचे। लालू के कल पटना आगमन को बाहुबली नेता आंनद मोहन की रिहाई से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस बीच गोपालगंज के तत्कालिन डीएम जी कृष्णैया की हत्या में सजायाप्ता आनंद मोहन को आज उस मामले में रिहाई दे दी गई है। रिहाई के बाद सूबे की राजनीति गर्म है।

आनंदमोहन की रिहाई पर कई तरफ से सवाल भी उठ रहे हैं। इसके बाद कल लालू के बिहार आगमन को भी उनकी रिहाई से जोड़ा जा रहा है। इस बात की सच्चाई आने वाले वक्त में ही मालूम चलेगा। इधर, नीतीश कुमार के साथ ही साथ अंदरखाने लालू यादव की भी भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम जारी है। यही वजह है कि लालू समय दर समय विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करते रहते हैं। इतना ही नहीं बीमार होने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई तरह की सालाह भी देते हैं।

Web Title: Bihar: Lalu Yadav's arrival in Patna is linked with Anand Mohan's release, stir in the corridors of power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे