लाइव न्यूज़ :

डॉन पप्पू देव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कटघरे में बिहार पुलिस, शरीर में जख्म के 30 गंभीर निशान

By एस पी सिन्हा | Updated: December 26, 2021 18:35 IST

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह ब्रेन में हेमाटोमा के कारण कार्डियो रेसपिटरी सिस्टम का फेल होना बताया गया है। साथ ही रिपोर्ट में पप्पू के पूरे शरीर पर जख्म के 30 गंभीर निशान भी बताए गए हैं। ये निशान हार्ड एंड ब्लंट वस्तु के प्रहार के हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस का आपराधिक चेहरा आया सामनेपप्पू देव के शरीर पर जख्म के 30 गंभीर निशानपुलिस ने कहा था- पप्पू देव की छाती में हुई थी दर्द की शिकायत

पटना: बिहार में कोसी ईलाके के डॉन के रूप में चर्चित पप्पू देव की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद मचे बवाल के बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें मौत की वजह ब्रेन में हेमाटोमा के कारण कार्डियो रेसपिटरी सिस्टम का फेल होना बताया गया है। साथ ही रिपोर्ट में पप्पू के पूरे शरीर पर जख्म के 30 गंभीर निशान भी बताए गए हैं। ये निशान हार्ड एंड ब्लंट वस्तु के प्रहार के हैं।

ऐसे में रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर सरकार की खास मानी जाने वाली और केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आरसीपी सिंह की पुत्री आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह एकबार फिर से विवादों के घेरे में आ गई हैं। कारण कि उनके प्रभार वाले जिले सहरसा में पप्पू देव की पुलिस कस्टडी में मौत हुई है, जिसे वह सामान्य मौत बता अपना पल्ला झाड़ रही थीं।

पप्पू देव का पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पप्पू देव के सिर पर गंभीर चोट के कारण ब्रेन के अंदर की नस फट गयी, जिसके कारण हार्ट फेल कर गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बताती है कि पूरे शरीर पर जख्म के 30 गंभीर निशान थे। सारे के सारे निशान किसी कठोर और भोथरा (हार्ड एंड ब्लंट) वस्तु से मारे जाने के कारण बने थे।

पप्पू देव की मौत के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। तीन चिकित्सक डॉ. एसपी विश्वास, डॉ. केके मधुप, डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद, डॉ. एसके आजाद की टीम द्वारा किये गये पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट सामने आ गई है। मेडिकल टर्म में डॉक्टरों की टीम ने लिखा है-ब्रेन में हेमाटोमा के कारण कार्डियो रेसपिटरी सिस्टम फेल हो गया था, जिसके कारण मौत हुई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कहा है कि यह किसी कठोर और भोथरे चीज की चोट से बना निशान है. सारे निशान भोथरे औऱ कठोर वस्तु से मारे जाने के कारण बने. मेडिकल रिपोर्ट में लाठी या बंदूक-पिस्तौल का जिक्र तो नहीं किया गया है, लेकिन जिस हार्ड एंड ब्लंट सब्सटांस से जख्म होने का जिक्र किया जा रहा है।

वह लाठी या रायफल-बंदूक का बट हो सकता है। यहां बता दें कि पप्पू देवे की मौत के बाद सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने प्रेस को बयान जारी कर बताया था कि छापेमारी के बाद पप्पू देव ने दीवाल फांदकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया था। पुलिस हिरासत में छाती में दर्द की शिकायत करने पर देर रात करीब दो बजे सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया था। उसे सहरसा से डीएमसीएच ले जाने की तैयारी के क्रम में मौत हो गई थी। लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सहरसा की एसपी के दावों की धज्जियां उड़ा दी है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद समर्थकों में उबाल है। समर्थकों का कहना था कि पुलिस की पिटाई से ही मौत हुई है।

इस मामले में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसपी विश्वास ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को हस्तगत करा दिया गया है। टीम ने अपनी राय रिपोर्ट में दे दी है। इस बीच बिहार के एक रिटायर्ड डीआईजी सुधीर कुमार ने सहरसा एसपी लिपि सिंह को कटघरे में खडा करते हुए कहा है कि एसपी लिपि सिंह को दायित्व का ज्ञान नहीं है।

अगर पुलिस ही सजा देने लगे तो फिर कोर्ट का क्या काम? उन्होंने कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने है। इस आधार पर कहा जा सकता है पप्पू देव की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा समर्पित शवच्छेदन प्रतिवेदन से तो स्पष्ट है कि पप्पू देव को बुरी तरह किसी भोथरे हथियार से पीटपीट कर मारा गया था।

निस्संदेह यह पुलिस अभिरक्षा में की गई नृशंस हत्या का मामला है। मुझे लगता है कि पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को अपने दायित्व का उचित ज्ञान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रथम दृष्टया तो यही लगता है कि सहरसा पुलिस हत्या का दोषी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर रात पुलिस ने मुठभेड के बाद पप्पू देव को उमेश ठाकुर के घर से हिरासत में लिया था।

टॅग्स :बिहारBihar Police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारत अधिक खबरें

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री