बिहारः डीजीपी से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, बैंक अकाउंट में लाखों, हाथ में नकदी नहीं, आईएएस-आईपीएस अधिकारियों ने दिया ब्योरा

By एस पी सिन्हा | Updated: April 1, 2021 20:37 IST2021-04-01T16:01:36+5:302021-04-01T20:37:26+5:30

बिहार का मामलाः भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के पास 40 ग्राम तो उनकी पत्नी के पास 240 ग्राम सोने के गहने हैं।

Bihar ias ips pcs officers gave details their assets millions dgp sk singhal His wife is richer lakhs in bank account no cash in hand | बिहारः डीजीपी से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, बैंक अकाउंट में लाखों, हाथ में नकदी नहीं, आईएएस-आईपीएस अधिकारियों ने दिया ब्योरा

डीजीपी एसके सिंघल और उनकी पत्नी सुमिता सिंघल के लाखों रुपए विभिन्न बैंकों में जमा होने की खबर सामने आई है। (file photo)

Highlightsबीएमपी के डीजी आरएस भट्टी की पत्नी के पास डेढ़ किलो सोने के आभूषण होने की बात सामने आई है। संपत्ति के ब्योरा के मुताबिक उन्होंने सेल्टॉस गाड़ी खरीदी है और इसके लिए उन्होंने बैंक से कर्ज लिया।एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार द्वारा दिए गए संपत्ति का ब्योरा बताया गया है कि उनसे ज्यादा उनकी पत्नी के पास नकदी है।

पटनाः बिहार सरकार के नियमानुसार 31 मार्च की रात को आईएएस-आईपीएस अधिकारियों समेत अन्य कर्मचारियों की संपत्ति को सार्वजनिक कर दी गई है।

साल 2020-21 के अधीन अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी चल-अचल संपत्ति और दायित्वों की जानकारी 15 फरवरी 2021 तक अपने विभागों को देनी थी। राज्य सरकार के नियम के तहत 31 मार्च की रात को इन्हें संबंधित विभागों की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाता है।

राज्य सरकार के द्वारा लागू किये गए इस नियम के मुताबिक, डीजीपी एसके सिंघल और उनकी पत्नी सुमिता सिंघल के लाखों रुपए विभिन्न बैंकों में जमा होने की खबर सामने आई है, लेकिन उनके हाथ में नकद एक रुपया भी नहीं है। डीजीपी द्वारा दिए गए संपत्ति के ब्योरा के मुताबिक एसबीआई सचिवालय ब्रांच स्थित बैंक खाते में 18 लाख रुपए से ज्यादा जमा है तो वहीं पीपीएफ खाते में करीब 37 लाख है।

वहीं पत्नी के नाम से दिल्ली और पटना बैंक खातों में 4 लाख के करीब जमा हैं। उनके पीपीएफ खाते में 31 लाख, जबकि बैंक में 48 लाख रुपए का फिक्स डिपॉजिट भी है। डीजीपी और उनकी पत्नी के नाम पर हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली में फ्लैट व जमीन हैं। इसके अलावा पत्नी के नाम पर नोएडा में एक कमर्शियल भूमि भी है।

फ्लैट खरीदने और बेटे की मेडिकल की पढ़ाई के लिए डीजीपी ने 1.36 करोड़ से ज्यादा का कर्ज बैंकों से लिया है। उन्होंने नोएडा में बुक किए गए विला को भी बेचा है। डीजीपी के पास एक डबल बैरल गन भी है, जिसे उन्होंने वर्ष 1996 में स्पेशल ब्रांच से खरीदा है। हालांकि उनके और पत्नी के पास कोई अपनी गाड़ी नहीं है। दोनों के पास सोने-चांदी और हीरे के जेवरात भी हैं।

वहीं, बीएमपी के डीजी आरएस भट्टी की पत्नी के पास डेढ़ किलो सोने के आभूषण होने की बात सामने आई है। उन्होंने यह आभूषण खरीदे नहीं हैं बल्कि ये उन्हें शादी के वक्त मिला था, इसके अलावे उनके द्वारा कर्ज लेने की भी खबर है। उनके द्वारा दिए गए संपत्ति के ब्योरा के मुताबिक उन्होंने सेल्टॉस गाड़ी खरीदी है और इसके लिए उन्होंने बैंक से कर्ज लिया।

चंडीगढ़ के पास कृषि योग्य भूमि और फॉर्म हाउस में आधा उनके हिस्से में है। संपत्ति का ब्योरा देते वक्त उनके पास 40 हजार नकदी और पत्नी के हाथ में 35 हजार कैश थे। जबकि, एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार द्वारा दिए गए संपत्ति का ब्योरा बताया गया है कि उनसे ज्यादा उनकी पत्नी के पास नकदी है। संपत्ति का ब्योरा जमा करते वक्त 500 रुपए नकद थे।

वहीं पत्नी रेणुका पुष्कर के पास 12 हजार कैश था। उनके चार बैंक खातों में करीब 6 लाख जमा हैं. वहीं पत्नी के दो बैंक खातों में लगभग 5.70 लाख हैं। बीमा, शेयर और म्यूचुअल फंड में भी उन्होंने निवेश कर रखा है। पति-पत्नी के नाम पर संयुक्त रूप से हरिद्वार में एक भूखंड और नोएडा में फ्लैट है। खरीदारी के लिए उन्होंने बैंक से लोन भी लिया है, जिसमें 84 लाख रुपए से ज्यादा उन्हें अभी चुकता करना है।

Web Title: Bihar ias ips pcs officers gave details their assets millions dgp sk singhal His wife is richer lakhs in bank account no cash in hand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे