बच्चों की मौत पर बिहार स्वास्थ्य मंत्री का विवादित बयान, कहा- प्रशासन नहीं मौत के लिए मौसम जिम्मेदार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2019 04:00 PM2019-06-15T16:00:46+5:302019-06-15T16:00:46+5:30

बिहार में मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम  (AES) से पीड़ित मरीजों को देखने के लिए 16 जून को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बिहार जाने वाले हैं। बिहार में क्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम  (AES) से अब-तक 69 बच्चों की मौत हो गई है।

Bihar Health minister Mangal pandey controversial statement on AES Death 69 child | बच्चों की मौत पर बिहार स्वास्थ्य मंत्री का विवादित बयान, कहा- प्रशासन नहीं मौत के लिए मौसम जिम्मेदार

बच्चों की मौत पर बिहार स्वास्थ्य मंत्री का विवादित बयान, कहा- प्रशासन नहीं मौत के लिए मौसम जिम्मेदार

Highlightsबिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम  (AES) से साल 2019 में जनवरी से अब तक  179 संदिग्ध मिले हैं। बिहार प्रशासन अब-तक इस वायरल का तोड़ नहीं निकाल पाई है।

बिहार में मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम  (AES) से अब-तक 69 बच्चों की मौत हो गई है। इसमें सिर्फ मुजफ्फरपुर  जिले में तकरीबन 58 बच्चों की मौत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इस मामले में कल (16 जून) बिहार के मुजफ्फरपुर में हालतों का जायजा लेने जाएंगे। लेकिन इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार में बच्चों की हो रही मौत को लेकर एक विवादित बयान दिया है। 

बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार में हो रही मौत के लिए मौसम और नियती को जिम्मेदार ठहराया है। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक एक चैनले के रिपोर्टर से बात करते हुए बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि न तो बच्चों की मौत के लिए प्रशासन जिम्मेदार है और न सरकार, बच्चों की मौत के लिए नियती और मौसम जिम्मेदार है।  बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 14 जून को मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में मरीजों का हालचाल जानने गए थे।  

बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम  (AES) से साल 2019 में जनवरी से अब तक  179 संदिग्ध मिले हैं। लेकिन बिहार प्रशासन अब-तक इस वायरल का तोड़ नहीं निकाल पाई है। बिहार में बच्चों के मौतों के कारणों की जांच के लिए बुधवार (12 जून) को स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सात सदस्यीय केंद्र सरकार की टीम मुजफ्फपुर पहुंची थी लेकिन इसका अभी हल नहीं निकला है। अब इस मामले में केन्द्र सरकार ने भी हस्तक्षेप करने का फैसला किया है। 

Web Title: Bihar Health minister Mangal pandey controversial statement on AES Death 69 child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार