बिहार : पंचायत चुनाव को लेकर गोलीबारी, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 27, 2021 19:09 IST2021-09-27T19:09:28+5:302021-09-27T19:09:28+5:30

Bihar: Firing over Panchayat elections, two killed | बिहार : पंचायत चुनाव को लेकर गोलीबारी, दो लोगों की मौत

बिहार : पंचायत चुनाव को लेकर गोलीबारी, दो लोगों की मौत

खगड़िया (बिहार), 27 सितंबर जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियमा गांव में कथित रूप से पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

बेलदौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान किशुनदेव चौधरी और हरिबोल यादव के रूप में हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हरिबोल यादव के परिजनों का कहना है कि पंचायत चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर गांव के दो गुटों के बीच आपसी विवाद के दौरान गोलियां चलीं। घटना में किशुनदेव चौधरी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि हरिबोल यादव बुरी तरह जख्मी हो गया।

इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हरिबोल की भी मौत हो गई।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Firing over Panchayat elections, two killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे