बिहार: मंत्री के घर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: June 16, 2021 07:44 PM2021-06-16T19:44:06+5:302021-06-16T19:44:06+5:30

Bihar: Fire breaks out at minister's house, no casualties | बिहार: मंत्री के घर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

बिहार: मंत्री के घर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

पटना, 16 जून बिहार के लघु सिंचाई एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन के पटना स्थित सरकारी आवास में बुधवार को अचनाक आग लग गयी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे सुमन और उनका परिवार आग लगने के समय अपने आवास में मौजूद थे। हालांकि, बुधवार की सुबह हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक, सुमन के स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास के भूतल में लगी आग से कपड़े, फर्नीचर और इलेक्ट्रोनिक उपकरण जल गए। अग्निशन दस्ते की दो टीमों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

मंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि भवन में आग से बचाव की व्यवस्था है या नहीं। जब सुबह आठ बजे आग लगी, उस समय हम सब घर के अंदर थे।’’

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नेता ने संवाददाताओं से कहा कि हादसे की जांच होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Fire breaks out at minister's house, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे