Bihar Elections: जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया दावा, अगर निशांत चुनाव लड़ते हैं तो नालंदा के लोग उन्हें जरूर जिताएंगे
By एस पी सिन्हा | Updated: June 17, 2025 15:38 IST2025-06-17T15:38:12+5:302025-06-17T15:38:17+5:30
कौशलेंद्र कुमार का मानना है कि अगर निशांत कुमार इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में अपना नामांकन दाखिल करते हैं, तो वहां की जनता उन्हें जीत का ताज पहनाकर ही भेजेगी।

Bihar Elections: जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया दावा, अगर निशांत चुनाव लड़ते हैं तो नालंदा के लोग उन्हें जरूर जिताएंगे
पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा है कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो इससे जदयू नेताओं को काफी खुशी होगी। उन्होंने कहा कि निशांत कुमार के इस्लामपुर से चुनाव लड़ने की मांग उठ रही है। अगर निशांत चुनाव लड़ते हैं तो नालंदा के लोग उन्हें जरूर जिताएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी आग्रह किया कि निशांत कुमार को इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए।
कौशलेंद्र कुमार का मानना है कि अगर निशांत कुमार इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में अपना नामांकन दाखिल करते हैं, तो वहां की जनता उन्हें जीत का ताज पहनाकर ही भेजेगी। वहीं कौशलेंद्र कुमार की मांग का समर्थन करते हुए जदयू विधायक विनय चौधरी ने भी मांग की है कि निशांत बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपने पिता की तरह बिहार को आगे बढ़ाएं। विनय चौधरी का मानना है कि नालंदा ही नहीं, बल्कि कहीं भी निशांत चुनाव लड़ेंगे तो जनता उन्हें जीत का सर्टिफिकेट देगी। बिहार की जनता भी चाहती है कि निशांत राजनीति में आएं और राज्य की सेवा करें।
बता दें कि बिहार की सियासत में पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। वहीं, निशांत खुद यह कह चुके हैं कि जनता मालिक है और जनता को ही इसका फैसला करना है। उधर, जदयू का स्पष्ट कहना है कि निशांत जिस सीट से भी चुनाव लड़ना चाहेंगे उस सीट से वह चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।