Bihar Election: 125 यूनिट फ्री बिजली, 10000000 नौकरी, 4 शहर में और मेट्रो, एनडीए का 'संकल्प पत्र' जारी, वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 31, 2025 11:11 IST2025-10-31T10:23:04+5:302025-10-31T11:11:10+5:30

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए के घोषणापत्र में एक करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का वादा।

Bihar Election LIVE release NDA's 'Sankalp Patra' 125 units free electricity, 10000000 jobs more metro in 4 cities video | Bihar Election: 125 यूनिट फ्री बिजली, 10000000 नौकरी, 4 शहर में और मेट्रो, एनडीए का 'संकल्प पत्र' जारी, वीडियो

photo-ani

Highlightsएनडीए ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। दरभंगा एयरपोर्ट, पूर्णिया एयरपोर्ट के साथ, बिहार का कायाकल्प हो चुका है।गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि हम विकसित भारत की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं।

पटनाः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा, 125 यूनिट फ्री बिजली और 4 और शहर में मेट्रो चलाने का वादा किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण बेहद जरूरी है। अति पिछड़ा वर्ग की विभिन्न श्रेणियों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में हम एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेंगे।

राजग के घोषणापत्र में बिहार के प्रत्येक जिले में विशाल कौशल केंद्रों को वैश्विक कौशल केंद्रों में बदलने का वादा किया गया है। बिहार में सत्ता में आने पर राजग आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को 10 लाख रुपये देगी, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोग का गठन करेगी। सत्ता में आने पर राजग करोड़पति महिला उद्यमी बनाने के लिए काम करेगा। बिहार में सात एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर राजग सत्ता में आया तो पटना के अलावा बिहार के चार और शहरों में मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी। बिहार में दस नए औद्योगिक पार्क खोले जाएंगे। बिहार में सत्ता में आने पर राजग पांच साल में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेगा। राजग के सत्ता में आने पर बिहार में ‘केजी’ से ‘पीजी’ तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

जो अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करेगी। इन समुदायों के उत्थान के लिए सरकार को सुझाव देगी। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री-एचएएम (एस) संरक्षक जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री-एलजेपी (आरवी) प्रमुख चिराग पासवान, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और अन्य ने पटना में एनडीए का 'संकल्प पत्र' जारी किया है। 

जो अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करेगी। इन समुदायों के उत्थान के लिए सरकार को सुझाव देगी। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री-एचएएम (एस) संरक्षक जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री-एलजेपी (आरवी) प्रमुख चिराग पासवान, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और अन्य ने पटना में एनडीए का 'संकल्प पत्र' जारी किया है। 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि हम विकसित भारत की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं। विकसित भारत 2047 में कैसे निर्णायक भूमिका निभा सकता है - 2 एम्स, आईआईटी पटना, आईआईएम बोधगया, नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, दरभंगा एयरपोर्ट, पूर्णिया एयरपोर्ट के साथ कायाकल्प हो चुका है।

आने वाले समय में बिहार को नए युग की अर्थव्यवस्था, एआई हब कैसे बनाया जा सकता है, हम सभी इसके लिए तत्पर हैं। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होने हैं। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए के घोषणापत्र में एक करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का वादा।

 

  

  

Web Title: Bihar Election LIVE release NDA's 'Sankalp Patra' 125 units free electricity, 10000000 jobs more metro in 4 cities video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे