'चाँद पर भी नौकरी निकले तो बिहारी वहां जाएंगे' वाले सुशील मोदी के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा-अब तो बेरोजगार युवाओं को नौकरी लेने...

By एस पी सिन्हा | Published: February 29, 2020 07:54 PM2020-02-29T19:54:34+5:302020-02-29T19:54:34+5:30

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बिहार की राजधानी पटना में भाजपा विदेश मंच की ओर से आयोजित ‘अप्रवासी बिहारी सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहारियों का अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों पर नौकरी करना गर्व की बात है.

Bihar Dy-Cm Sushil Modi Says If job on moon then Bihari will go first, tejswi yadav comment over it | 'चाँद पर भी नौकरी निकले तो बिहारी वहां जाएंगे' वाले सुशील मोदी के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा-अब तो बेरोजगार युवाओं को नौकरी लेने...

सुशील मोदी ने राजद पर भी जमकर निशाना साधा

Highlightsसुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज के जमाने में पलायन को खराब नहीं माना जाता है.सुशील मोदी ने अपील की और कहा कि आप सबको मेडिकल कालेजों के लिए जमीन दान देना चाहिए.

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार से लोग दो जून की रोटी के लिए नहीं बल्कि ज्यादा पैसे कमाने के लिए बाहर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मॉरीशस की धरती को बिहारियों ने ही आबाद किया है. दूसरे देशों में जाने का मतलब ये नहीं की हमारा राज्य पिछड़ा है. गुजरात और पंजाब जैसे राज्यों से भी लोग बाहर जाते हैं. आज के जमाने में पलायन को खराब नहीं माना जाता है. मोदी ने कहा कि चाँद पर भी नौकरी निकले तो बिहारी वहां भी सबसे पहले जाएंगे.

दरअसल, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बिहार की राजधानी पटना में भाजपा विदेश मंच की ओर से आयोजित ‘अप्रवासी बिहारी सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहारियों का अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों पर नौकरी करना गर्व की बात है. सम्मलेन में शामिल अप्रवासी बिहारियों से सुशील मोदी ने अपील की और कहा कि आप सबको मेडिकल कालेजों के लिए जमीन दान देना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने बिहार फाउंडेशन से भी जुडने की आग्रह किया. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग दुनिया के अधिकांश देशों में हैं, सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत मारीशस की आबादी बिहारियों की है. जिसके राष्ट्रप्रमुख कोई न कोई बिहारी होता है. बिहारियों ने वहां न केवल अपने धर्म, संस्कृति, परम्परा को अक्षुण्ण रखा बल्कि मारीशस की बंजर भूमि को आबाद कर दिया.

उन्होंने आगे कहा कि भारत से विदेशों में काम करने वालों की संख्या 1.75 करोड हैं. सम्मेलन में सुशील मोदी ने राजद पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद के 15 वर्षों के कार्यकाल में बिहार का औसत विकास दर 5 प्रतिशत के करीब था. वहीं एनडीए सरकार के 15 वर्षों में बिहार का औसत विकास दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. विगत 3 वर्षों में विकास दर में बिहार का स्थान देश के प्रथम तीन राज्यों में है और आज बिहारी कहने में गर्व महसूस होता है. संबोधन के अंत में उन्होंने देश-दुनिया से आए अप्रवासी बिहारियों से आग्रह है कि वे राज्य के विकास में अपना योगदान दें. 

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें सुशील मोदी ने कहा कि चांद पर भी नौकरी निकले तो बिहारी वहां भी सबसे पहले जाएंगे. इस बयान पर तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि, हां, अब तो बिहार के 7 करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी लेने अब चाँद पर जाना होगा क्योंकि नीतीश जी बिहार में नौकरी नहीं दे सकते. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि कुर्सीवादी तिकड़मी राजनीति के अलावा ये लोग 15 वर्षों मे कोई रोजगार सृजन नहीं कर पाए, कोई उद्योग, कंपनी, कारखाना, निवेश नहीं ला पाए. तेजस्वी आजकल बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी में इच्छा शक्ति की कमी है. लोग चांद पर जा रहे लेकिन वो बिहार के 7 करोड़ युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे हैं. बिहार की प्रतिभा का पलायन ही नहीं बल्कि पैसा-संसाधन भी बाहर जा रहे हैं. बिहार में अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, यूनिवर्सिटी और विश्वस्तरीय बडे संस्थान खोलने की जरूरत है.

Web Title: Bihar Dy-Cm Sushil Modi Says If job on moon then Bihari will go first, tejswi yadav comment over it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे